Binance CEO Changpeng Zhao : घर बेचकर किया क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, अब बना मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति

क्रिप्टो करेंसी के मार्केट मे बहुत ही अस्थिरता वाला माना जाता है। जिसमे कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनट मे कई हजार गुना मुनाफा कमा सकता है तो इतना ही नीचे भी जा सकता है यानि क्रिप्टो करेंसी के मार्केट मे तेजी से उतार चढ़ाव होता रहता है। ऐसी ही एक खबर अब सामने आ रहे है।
एशिया का एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपना घर बेचकर क्रिप्टो करेंसी मे निवेश किया था। लेकिन आज वो एशिया का सबसे अमीर आदमी बन चुका है। ये करिश्मा होने मे कुछ ही वर्ष लगे। अगर आप इस बात को सुनकर चौंक रहे है। कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको उस व्यक्ति के बार के विस्तार से जानकारी देने वाले है कि कि उस व्यक्ति ने ऐसा क्या किया कि वो कुछ ही वर्षों मे एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया। Binance CEO Changpeng Zhao Hindi
Binance CEO Changpeng Zhao
हम बात कर रहे है। बिनांस के सीईओ चांगपेंग झाओ कि जिन्होंने एशिया मे सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले मे मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसके कारण अब मुकेश अंबानी के सर से Asia’s richest man का ताज छिन गया है। उनसे ये ताज मैकडॉनल्ड्स के एक पूर्व कर्मचारी चांगपेंग झाओ ने छीना है।
चांगपेंग झाओ कौन हैं ? (Who is Changpeng Zhao)
चांगपेंग झाओ ( Changpeng Zhao ) को CZ नाम से भी जाना जाता है। चांगपेंग झाओ का जन्म चाइना के पूर्वी-मध्य तटीय प्रांत Jiangsu में हुआ था। इनके माता पिता चाइना मे ही स्कूली शिक्षक थे। चांगपेंग झाओ की आयु जब मात्र बारह वर्ष के थे तब इनके माता पिता चाइना को छोड़कर कनाडा के Vancouver मे आकर रहने लगे थे।
घर कि आय कम होने के कारण ये अपनी पढ़ाई के साथ साथ मैकडॉनल्ड्स बर्गर स्टोर पर काम करने के लगे। काम करते हुए इन्होंने मैकगिल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद ये जापान के टोक्यो मे स्टॉक एक्सचेंज के सबकॉन्ट्रैक्टर पद पर जॉब करने के लिए चले गए।
एक रिपोर्ट के अनुसार चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) यूआई मे भी तेजी से अपने बिजनेस को फैला रहे है। हाल ही में इन्होंने अबू धाबी में रॉयल फॅमिली के साथ मीटिंग और पार्टी की थी। यही नहीं चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने दुबई मे एक एक अपार्टमेंट भी खरीदा है।
चांगपेंग झाओ जॉब का अनुभव
चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनी Binance शुरू करने से पहले क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री में जॉब कर चुके है। चांगपेंग झाओ मे Blockchain.info कंपनी मे डेवलपर टीम हिस्सा भी रह चुके है। क्रिप्टो टोकन क्या होते हैं , आप भी अपना टोकन बनाकर सेल कर सकते है।
McGill University से कंप्युटर साइंस मे ग्रेजुएट करने के बाद ये सीधे जापान जाकर Tokyo Stock Exchange मे सब सबकॉन्ट्रैक्टर के तौर पर ट्रेनिंग लेकर कार्य करने लगे। कुछ वर्ष बाद इन्होंने ये काम को भी छोड़कर Bloomberg Tradebook मे जॉब करने लगे। यंहा पर इन्होंने चार वर्ष तक जॉब की।
चांगपेंग झाओ वर्ष 2005 मे जॉब छोड़कर फिर से चाइना आ गए यंहा पर इन्होंने शंघाई में फ्यूजन सिस्टम्स की शुरुआत की। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्यूजन सिस्टम्स को ब्रोकर की सबसे हाई स्पीड फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सिस्टम के लिए जाता है। क्रिप्टोकरेंसी निवेश करते हैं? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी हुई कुछ बाते।
2013 के बाद इनका झुकाव क्रिप्टो करेंसी की तरह होने लगा था। इन्होंने इसके बारे मे जानकारी लेने के लिए Blockchain.info और OKCoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कंपनियों में 3 से 4 वर्ष तक काम किया।
वर्ष 2017 मे चांगपेंग झाओ ने जॉब छोड़कर खुद का Binance नाम से खुद की क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी की शुरुआत की। जो आज दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियों मे से एक है।
चांगपेंग झाओ ने Binance Smart Chain भी लांच किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान चांगपेंग झाओ ने बताया कि वो अपनी कुल संपत्ति का 99 प्रतिशत हिस्सा गरीबों को दान कर देंगे। जैसे कि दुनिया के बड़े बड़े अमीर लोग करते है। क्रिप्टो करेंसी वालेट क्या है। इसका इस्तेमाल कैसे करे।
एक जानकारी के अनुसार चांगपेंग झाओ चाइना मे क्रिप्टो करेंसी बैन होने से पहले ही अपनी कंपनी को जापान मे शिफ्ट कर दिया है।
कंपनी की शुरुआत कैसे हुई।
चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने 2013 में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना शुरू किया था। जब उन्हें इसके बारे में अच्छी जानकारी हो गई। तो इन्होंने वर्ष 2017 में Binance नाम से खुद की क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कंपनी की शुरुआत की थी।
कंपनी शुरू करने के बाद इन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण इन्हे अपना घर भी बेचना पड़ गया था। लेकिन इन्हे खुद पर पूरा विश्वश था। जिसके कारण लगातार क्रिप्टो करेंसी मे अलग अलग तरीके से प्रयास कर रहे थे। इनकी मेहनत रंग लाई। यही वजह है कि आज ये एशिया और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची मे अपनी जगह बना चुके है । भारत में लॉन्च किया क्रिप्टोकरेंसी का पहला इंडेक्स IC 15, टॉप क्रिप्टो को करेगा ट्रेक
वर्तमान समय मे चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के पास बिनांस के 90 फीसदी शेयर हैं जिसके कारण वर्ष 2021 में बिनांस से 20 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था।
इन्होंने नेटवर्थ के मामले में इंडिया और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान समय मे चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) की नेटवर्थ तकरीबन 96.5 अरब डॉलर है। जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस समय करीब 93.9 अरब डॉलर है।