CoinSwitch Kuber New Asset List Hindi : CoinSwitch Kuber ने भारतीय निवेशकों के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़े 5 नए क्रिप्टो एसेट MANA, SAND, GALA, REQ, और COTI :

देश की सबसे बड़ी क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी CoinSwitch Kuber ने क्रिप्टो निवेशकों के लिए अपने ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ नए क्रिप्टो असेट जोड़े है। अगर आप क्रिप्टो निवेशक है या इन एसेट के बारे मे जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको इन एसेट के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि CoinSwitch Kuber New Asset List Hindi
CoinSwitch Kuber New Asset List Hindi
वर्तमान मे इंडिया मे क्रिप्टो ट्रेडिंग कपनियों मे से CoinSwitch Kuber बड़ी कंपनियों मे से एक है। जो अपने कस्टमर के लिए समय के अनुसार नए नए बदलाव करती रहती है। CoinSwitch Kuber मे हाल ही मे अपने ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर निवेशकों के लिए कुछ नए एसेट जोड़े है। नए क्रिप्टो असेट हैं- MANA, SAND, GALA, REQ, और COTI.
CoinSwitch Kuber देश मे अलग अलग तरह के प्रोग्राम भी चला रहा है जिसके तहत लोगों को क्रिप्टो के बारे मे सही जानकारी दी जाती है ऐसे मे अगर आप क्रिप्टो मे निवेशक करने के इच्छुक है या इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इन प्रोग्राम का हिस्सा बनकर सीख सकते है।
CoinSwitch Kuber कंपनी को आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर ने वर्ष 2017 मे शुरू किया था। वर्तमान समय मे ये कंपनी देश की नंबर वन क्रिप्टो यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है। जिसके पास तकरीबन डेढ़ करोड़ कस्टमर है। इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से निवेशक Bitcoin, Ethereum, Dogecoin जैसी लगभग 80 क्रिप्टो करेंसी मे निवेश कर सकते है।
CoinSwitch Kuber ने वर्ष 2020 मे देश मे अपना अभियान शुरू किया था जिसका उदेश्य देश मे क्रिप्टो ट्रेडिंग को ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर करने जितना आसान बनाना था। जिसके लिए CoinSwitch Kuber ने Andreessen Horowitz (a16z), Tiger Global, Sequoia Capital, Ribbit Capital, Paradigm, और Coinbase Venture जैसी कंपनियों को अपने साथ बैंकिंग के लिए जोड़ा है।
नए क्रिप्टो एसेट जिन्हे हाल ही मे CoinSwitch Kuber मे अपने प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़ा है।
MANA
माना MANA एक ERC-20 टोकन है। जिसका इस्तेमाल एनएफटीएस (NFTs ) वियरेबल्स , एक्सक्लूसिव नाम, अवतार, इत्यादि और भी बहुत कुछ खरीदने के लिए किया जा सकता है। सितंबर महीने मे इसका मूल्य 0.8616 डॉलर यानि कि 65.42 रुपये था। जोकि अब भारी बढ़ोत्तरी के साथ बढ़कर 5.48 डॉलर यानि 416.09 रुपये पर पहुच गया है। यानि कि इसमे अब तक 540 फीसदी की वर्धधई हो चुकी है जोकि समय के साथ और भी बढ़ती जायेगी।
SAND
अगर आपको गेमिंग और क्रिप्टो ट्रेडिंग मे रुचि है तो SAND एसेट आपके लिए बेहतर है। SAND एक डिसेंट्रलाइज्ड गेमिंग कम्युनिटी Sandbox का नेटिव टोकन है। जो ‘Play-to-Earn’ के मॉडल पर आधारित है। बीते 15 नवंबर तक इस टोकन का मूल्य 0.809 डॉलर यानि कि 61.42 रुपये था। जोकि 25 दिसंबर तक बढ़कर भारी बढ़ोत्तरी के साथ 8.4022 डॉलर यानि कि 637.97 रुपये पर पहुच गया है।
GALA
Gala क्रिप्टो असेट भी उन निवेशकों लिए ही बेहतर है जिन्हे गेमिंग और क्रिप्टो ट्रेडिंग मे रुचि है। Gala एक Gamming Community Gala Games का टोकन है। जिसका खिलाड़ियों को गेम और Game in Asset पर कंट्रोल रहता है। ये NFTs मे ट्रेडिंग करने के अवसर प्रदान करता है।
REQ
REQ एक डिसेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम रिक्वेस्ट नेटवर्क का क्रिप्टो टोकन है। जिसका उदेश दुनिया मे पेमेंट सिस्टम को सेफ , ट्रेकबल और अकाउंटेबल बनाना है। 15 सितंबर मे इस टोकन की कीमत 0.2208 डॉलर यानि कि 16.76 रुपये के आसपास थी। जोकि 26 नवंबर को यह बढ़कर 0.746 डॉलर या 56.64) रुपये तक पहुच गई है।
COTI
COTI एक ऑन-चेन फाइनेंशिय टेक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के क्रिप्टो टोकन है। जिसका 21 सितंबर को मूल्य 0.295 डॉलर यानि कि 22.40 रुपये था जोकि 1 दिसंबर तक बढ़कर 0.65 डॉलर यानि कि 49.35 रुपये पर पहुच गया था।
CoinSwitch Kuber के CEO आशीष सिंघल ने कहा, ‘पैसे को सबके लिए समान बनाने की हमारी कोशिश में हमने गहन जांच-परख के बाद पांच नए असेट जोड़े हैं. भारत में जैसे-जैसे क्रिप्टो को लेकर स्वीकार्यता बढ़ रही है, हमारा एजुकेशन इनीशिएटिव Kuberverse निवेशकों को ज्यादा स्मार्ट डिसीजन लेने में सक्षम बनाने का लक्ष्य रखता है. हम निवेशकों से आग्रह करते हैं कि निवेश करने से पहले वो खुद की रिसर्च जरूर करें.’
भारत में क्रिप्टोकरेंसीज़ को लाखों भारतीयों तक पहुंचाने का विज़न रखने वाले CoinSwitch Kuber ने ये नए असेट जोड़े हैं, ताकि देसी निवेशक क्रिप्टो बूम का फायदा उठा सकें. शामिल होने के लिए आज ही CoinSwitch Kuber के साथ अपना अकाउंट खोलें.