
अगर आप इन्वेस्टर है तो आप जरूर जानते होंगे कि वर्तमान समय मे क्रिप्टो करेंसी निवेश के लिए नया मार्केट है जिंसमे निवेशक रुचि दिखा रहे है। क्रिप्टोकारेंसी मे निवेश के लिए वैसे तो हजारों करंसी मौजूद है लेकिन उनमे से कुछ गिनी चुनी करेंसी ही निवेशकों के लिए फायदेमंद है।
इंडिया मे क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने के लिए CoinSwitch Kuber एक बड़ी कंपनियों मे से एक है। जिसके माध्यम से निवेशक क्रिप्टो करेंसी मे आसानी से निवेश कर सकते है। लेकिन इस प्लेटफ़ॉर्म पर वर्तमान मे निवेश करने के लिए सभी क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। लेकिन CoinSwitch Kuber धीरे धीरे अपने प्लेटफ़ॉर्म पर समय के साथ यूजर्स की डिमांड को देखते हुए दूसरी करेंसी भी जोड़ता रहता है।
अब फिर से CoinSwitch Kuber ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक नए क्रिप्टो करेंसी जोड़ी है जिसके बारे मे बहुत कम लोगों को जानकारी है। अगर आप क्रिप्टोकरेंसी मे रुचि रखते है या क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करने का प्लान बना रहे है। तो इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको उस करेंसी के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए लेख को पूरा पढे । CoinSwitch Kuber Shiba Inu coin listing
इंडिया क्रिप्टो करेंसी इंवेस्टिग प्लेटफ़ॉर्म CoinSwitch Kuber ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर Shiba Inu पर इंडियन निवेशकों के लिए लिस्ट कर दिया है। अब इंडियन निवेशक आसानी से इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए Shiba Inu क्रिप्टो करेंसी मे निवेश कर सकते है।
शिबा इनु क्या है Shiba Inu Kya Hai
Shiba Inu ( शिबा इनु ) क्रिप्टो कॉइन का नाम जापान के एक शिकारी कुत्ते के नाम से लिया गया है। इसकी शुरुआत अगस्त 2020 को एक गुमनाम व्यक्ति रॉयशी के द्वारा की गई थी । मीम पर आधारित इस क्रिप्टो कॉइन को इथेरियम ब्लॉकचेन के माध्यम से बनाया गया है ।
वर्तमान मे शिबा इनु दुनिया की तेरहवी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है। इसका मार्केट वेलयु लगभग 18 अरब डॉलर के पार पहुच गया है। वर्तमान मे शिबा इनु क्रिप्टो कॉइन के लगभग 550 खरब कॉइन सर्कुलेशन में हैं। वर्तमान समय मे इस कॉइन की कीमत मात्र 0.000034 डॉलर (लगभग 0.002505 रुपये) है।CoinSwitch Kuber ने भारतीय निवेशकों के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़े 5 नए क्रिप्टो एसेट MANA, SAND, GALA, REQ, और COTI
क्रिप्टो करेंसी निवेश मे रुचि रखने वाले लोग इसके कॉइन खरीदकर होल्ड करके रख सकते है। जिसे वो भविष्य मे अच्छे दामों पर सेल करके कमाई कर सकते है।
शिबा इनु के दुनिया मे करोड़ों ग्राहक है। अमेरिका के क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म Coinbase ने सितंबर मे ही इस क्रिप्टो कॉइन को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट किया था।
बहुत से कस्टमर इस कॉइन को मीम पर आधारित होने के कारण इसे सिरियसली नहीं ले रहे है। जिसके कारण बहुत से क्रिप्टो निवेशकों को इस कॉइन मे रिस्क नजर आता है । Cryptocurrency में निवेश से पहले न करें जल्दबाजी, जरूर याद रखें ये 10 बातें
इसके अलावा CoinSwitch Kuber ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर रिस्कोमीटर नाम का एक नया फीचर ऐड किया है। जिसके माध्यम से निवेशक किसी भी कॉइन मे निवेश करने के रिस्क के बारे मे जान सकते है। ताकि निवेशक सावधानी के साथ उस क्रिप्टो कॉइन मे निवेश कर सके।