Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga| क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाया तो क्या होगा।

Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga : अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाते, तो इससे आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन, आपको यह भी जानना बेहद जरूरी हैं। कि अगर आप
क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते हैं तो आपको किस किस प्रकार का नुकसान हो सकता हैं।
जैसे, अगर आप क्रेडिट कार्ड पर बकाया चुकाने में चूक करते हैं, तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है। और कुछ मामलों में, बकाया राशि न चुकाने पर आपकी संपत्ति तक जब्त हो सकती है।”
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा, Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga, credit card ka bill nahi bhara to kya hoga तो इस जानकारी को अंत तक पूरा पढ़ें।
यहाँ पर आपको क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न चुकाने से जुड़ी हुई अलग अलग प्रकार की जानकारी मिलएगे। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक बार इस जानकारी को पूरा पढ़ें।
आजकल हर किसी को क्रेडिट कार्ड से डिजिटल पेमेंट करना आसान और सहज लगता है। लोग इसे काफी पसंद करते हैं क्योंकि इसके जरिए पेमेंट करने के अनेक विकल्प होते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ परेशानियों के कारण हम क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं। ऐसा करने पर हमें जुर्माना भी देना पड़ता है।
अगर आप बिल समय से पहले चुका देते हैं, तो आपको कोई जुर्माना नहीं देना पड़ता। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ती है और आपका क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है।
लेकिन अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। यही नहीं इसका सीधा असर हमारे सिबिल स्कोर पर पड़ता है।
अगर हमारा सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होगा , तो आपको बाद में लोन लेने में मुश्किल हो सकती है।
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट कब होता है
अगर आप एक या दो बार अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते हैं, तो आप थोड़ी पेनल्टी और ब्याज चुकाकर इसे सुधार सकते हैं। लेकिन, इससे आपके सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है, और भविष्य में आपको लोन लेने में आपको दिक्कत हो सकती है।
दूसरी ओर, अगर आप लगातार कई महीनों तक, कंपनी द्वारा बार-बार मैसेज भेजने के बाद बाद भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल या न्यूनतम देय राशि भी नहीं चुकाते हैं, तो आपको डिफॉल्टर के रूप में घोषित किया जा सकता है।
इससे आपका कार्ड ब्लॉक हो सकता हैं। और आपका सिबिल स्कोर इतना खराब हो सकता हैं कि आप अपनी आईडी से किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन भी नहीं ले पाओगे।
आपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा | Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga
क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टर होने से आपको किस किस प्रकार की परेशानी हो सकती हैं। हम आपको नीचे बता रहे हैं। जिनसे आपको बचना चाहिए।
1. आपकी प्रॉपर्टी नीलाम हो सकती है
क्रेडिट कार्ड पर डिफॉल्ट होने की स्थिति में, आपका क्रेडिट स्कोर इतना अधिक प्रभावित होता है कि उसे सुधारने में काफी लंबा समय लग सकता है। इसके साथ ही, क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको एक डिफॉल्टर के रूप में घोषित कर सकती है।
इस स्थिति में, कंपनी डिफॉल्ट के आधार पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। अगर क्रेडिट डिफॉल्ट की राशि बहुत ज्यादा है, तो कंपनी कभी-कभी बकाया राशि की वसूली के लिए आपकी संपत्ति को जब्त और नीलाम भी कर सकती है।”
2. आपके ऊपर सिविल मुकदमा दर्ज हो सकता हैं।
अगर आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि नहीं चुकाते हैं, तो आप पर सिविल मुकदमा दायर किया जा सकता है। चूंकि यह क्रिमिनल केस नहीं होता, इसलिए इससे जेल की सजा नहीं होती, लेकिन आपको कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है।
3. लिखित नोटिस मिल सकता हैं।
यदि आप बकाया राशि नहीं चुका रहे हैं, तो क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको लिखित नोटिस भेज सकती है। इस नोटिस में बकाया राशि और चुकाने की अंतिम तिथि का उल्लेख होता है। यह सिविल मुकदमा चलाने से पहले की प्रक्रिया होती है।
4. आपको ब्लैक लिस्ट किया जा सकता हैं।
बकाया राशि न चुकाने की स्थिति में, बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको ब्लैकलिस्ट कर सकती हैं। इसकी सूचना सभी क्रेडिट ब्यूरो के साथ साझा की जाती है, जिससे भविष्य में आपको लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।
5. डिफाल्टर घोषित हो सकते हैं।
यदि कार्डधारक बकाया राशि नहीं चुकाते हैं, तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपको न्हें डिफाल्टर घोषित कर सकती हैं। एक बार डिफाल्टर के रूप में घोषित होने के बाद, भविष्य में लोन और क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है।
6. रिकवरी एजेंट आपके घर आ सकता हैं।
यदि कार्डधारक क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के फोन कॉल का उत्तर नहीं देते हैं, तो कंपनी रिकवरी एजेंटों को बकाया राशि वसूलने के लिए आपके घर भेज सकती हैं। ये एजेंट सिर्फ दिन के समय में ही आपके घर आ सकते हैं।
7. क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया जा सकता हैं।
यदि कार्डधारक लगातार तीन महीने तक क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम बकाया भी नहीं चुकाते हैं, तो उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है। इससे वे कार्ड में मौजूद राशि का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे।
8. अधिक लेट फीस का भुगतान करना होगा।
यदि क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है, तो लेट फीस लग सकती है, आपके ऊपर लगातार ब्याज का बोझ बढ़ता जाता है। आपको बकाया राशि पर 30 से 35 प्रतिशत तक का उच्च ब्याज देना पड़ सकता है।
इसके अलावा, जब तक पूरा भुगतान नहीं होता, तब तक कार्डधारक को ब्याज मुक्त अवधि का लाभ नहीं मिलता और हर खर्च पर मासिक ब्याज भी लगता है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड भूल गए तो नया कैसे बनाए।
- स्मार्ट सेविंग करना चाहते हैं तो , अपनाएं ये तरीके, कम समय में कर सकेंगे अच्छी सेविंग्स
- लोन को जल्दी चुकाने के स्मार्ट तरीके, मिलेगा फायदा ही फायदा
आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का देरी से भुगतान क्यों नहीं करना चाहिए
1. लेट फीस: अगर आप लेट पेमेंट करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा लेट फीस जमा करनी होगी।
2. क्रेडिट स्कोर का खराब होना: क्रेडिट कार्ड के बिल का लेट भुगतान करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब होता है, और आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है।
3. कंपनी का दबाव: लगातार देरी से भुगतान करने पर, क्रेडिट कार्ड कंपनी आपके ऊपर बचे हुए बिल का भुगतान करने का दबाव अलग अलग तरीके से बनाती रहती हैं।
4. निवेश पर असर:
अगर आप देर से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते हो तो आपके द्वारा जमा की गई रकम अधिक ब्याज और चार्ज में खर्च हो सकती है। जिसके कारण आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी खराब हो सकती है। इससे भविष्य में लोन पाने में भी कठिनाई हो सकती है।
5. कानूनी कार्रवाई का खतरा: अगर आप बिल का भुगतान करने से बचते हो या जमा करने से मना कर देते हो तो क्रेडिट कार्ड की कंपनी आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है।
6. वित्तीय स्थिति पर असर:
अगर आप समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हो तो इससे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग खराब हो सकती हैं। जिससे आपके घर का बजट भी गड़बड़ा सकता हैं।
आपके पास क्या अधिकार है ?
यदि आप क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका पाते हैं, तो हम आपको कुछ महत्वपूर्ण अधिकार के बारें में बता रहे हैं जिनके बारें में क्रेडिट कार्ड यूजर को जरूर पता होना चाहिए।
1. मिनिमम ड्यू अमाउंट जमा करें। : सबसे पहले, आप मिनिमम ड्यू राशि का भुगतान कर सकते हैं ताकि आपका खाता चालू रहे। अगर आप नहीं जानते हैं कि Minimum Due Amount क्या होता हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. कस्टमर केयर से संपर्क:
यदि आप बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बैंक के कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए। इससे आपको भुगतान के लिए अधिक समय मिल सकता हैं या फिर कस्टमर केयर वाला पर्सन आपको भुगतान करने के कुछ ऑप्शन जरूर प्रदान करेगा।
3. धमकी देना या गलत व्यवहार करना गलत :
बैंक कर्मचारी या रिकवरी एजेंट आपको धमका नहीं दें सकते हैं , न ही आपके साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार या मारपीट कर सकते हैं।
वे बस आपसे लोन चुकाने के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं, वो भी केवल दिन के समय रात में नहीं , अगर कोई रिकवरी एजेंट रात में आपके पास आकर आपको धमकी देता हैं या गलत व्यवहार करता हैं तो आपके उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी करवा सकते हैं।
4. नोटिस और समय सीमा: अगर आप लोन नहीं चुका पा रहे हैं, तो बैंक आपको नोटिस जारी करेगा और भुगतान के लिए कुछ समय दिया जाएगा। रिकवरी एजेंट भी आपको भुगतान के लिए कुछ दिनों का समय देते हैं, उसके बाद कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
5. संपत्ति की नीलामी: अगर लोन में संपत्ति गिरवी रखी गई है, तो बैंक बकाया राशि की वसूली के लिए संपत्ति को नीलाम कर सकता है और बकाया राशि कटने के बाद शेष राशि आपको वापस कर सकता है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- विद्यार्थी स्कूल जीवन से ही निवेश की शुरुआत कैसे करें।
- पैसा से पैसा बनाने के टॉप 7 तरीके
- खराब सिबील स्कोर कैसे ठीक कैसे करें।
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाए।
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हम आपको 5 तरीके बता रहे हैं जिनके बारें में आपको जरूर पता होना चाहिए जो आपके कभी भी काम आ सकते हैं।
1. रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक का इस्तेमाल करें। यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक हैं, तो उन्हें भुनाकर आप क्रेडिट कार्ड के बचे हुए बिल का भुगतान कर सकते हैं। कुछ बैंक इसे सीधे बिल के भुगतान में इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं।
2. बिल को EMI में कन्वर्ट कराएं:
यदि आप किसी कारणवश बड़े बिल का एक साथ भुगतान नहीं कर पा रहे हैं , तो आप बिल को EMI में कन्वर्ट कराने का विकल्प चुन सकते हैं। ताकि आप छोटी छोटी किस्तों में अपने बिल को फाइनल कर सकें। ऐसा करने से ब्याज दर भी कम हो सकती है।
3. दूसरे क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर: अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं, तो अधिक ब्याज वाले कार्ड का बैलेंस कम ब्याज वाले कार्ड पर ट्रांसफर करें। इससे आपको अधिक समय और कम ब्याज दर पर भुगतान करने का मौका मिलता है।
4. टॉप अप लोन का इस्तेमाल करें। यदि आपने होम लोन लिया है, तो टॉप अप लोन का विकल्प चुनें। यह आपको कम ब्याज दर पर अतिरिक्त फंड प्रदान करता है जिससे आप क्रेडिट कार्ड का बिल चुका सकते हैं।
निवेश पर लोन: यदि आपने FD, PPF, या म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, तो आप इस निवेश पर लोन ले सकते हैं। इससे आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है और आप अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया चुका सकते हैं।
इन कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हो।
लेट फीस कितनी लगती है
अगर आप बिल की ड्यू डेट के तीन दिन के बाद भुगतान करते हैं, तो आपको लेट फीस देनी होगी। यह लेट फीस आपके क्रेडिट कार्ड और बिल की राशि के आधार पर तय होती है। यदि आपका बिल अधिक होता है, तो आपको ज्यादा पेनेल्टी देनी पड़ती है, और अगर बिल कम होता है, तो पेनेल्टी भी कम होती है।
उदाहरण के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 500 रुपये से 1,000 रुपये तक के बिल पर 400 रुपये की पेनेल्टी लगाता है। इसी तरह, 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक के बिल पर 750 रुपये की लेट फीस देनी पड़ती है।
क्रेडिट कार्ड वसूली नियम
क्रेडिट कार्ड की वसूली से संबंधित आपके पास कुछ अधिकार हैं: जिनके बारें में क्रेडिट कार्ड यूजर को जरूर पता होना चाहिए।
1. रिकवरी एजेंट बदतमीजी नहीं कर सकते: अगर कोई बैंक एजेंट आपको गाली देता है या धमकाता है, तो आप इसकी शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में कर सकते हैं। RBI के पोर्टल पर जाकर आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
2. रिकवरी एजेंट शाम 7 बजे के बाद नहीं आ सकता: RBI के नियमानुसार, कोई भी रिकवरी एजेंट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच ही आपके घर आ सकता है। अगर कोई एजेंट इस निर्धारित समय से बाहर आपके घर आता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।
3. सामाजिक और सार्वजनिक तौर पर दुर्व्यवहार नहीं कर सकते: कोई भी रिकवरी एजेंट आपके साथ किसी भी प्रकार से गलत व्यवहार या मारपीट नहीं कर सकता हैं। अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।
इन अधिकारों की जानकारी होने से आप वसूली प्रक्रिया के दौरान अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और अपने साथ हुए गलत व्यवहार के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- कम सैलरी में भी ज्यादा बचत कैसे करें।
- ट्रैवल के दौरान पैसे बचाने के आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर पार काफी पैसे सेव कर सकते हैं।
- बीमा पॉलिसी लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें।
क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने को लेकर RBI का गाइडलाइन
अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने लेट से चुकाने को लेकर परेशानी हैं तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने से जुड़े हुए नियमों के बारें में आपको पता होना चाहिए।
इतने दिन तक कोई पेनाल्टी नहीं लगती
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान बिना किसी लेट फीस के भी कर सकते हैं। इसके तहत, अगर आप बिल का भुगतान ड्यू डेट से तीन दिन के बाद तक करते हैं, तो आपको कोई लेट फीस नहीं देनी होगी।
उदाहरण के लिए, अगर आपके क्रेडिट कार्ड बिल की अंतिम तारीख 31 जुलाई है और आप इस तारीख तक भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आप 3 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के बिल का भुगतान कर सकते हैं।”
तीन दिनों में भुगतान पर सिबिल पर पड़ेगा असर
रिजर्व बैंक के नए नियम के मुताबिक, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान ड्यू डेट से तीन दिनों के अंदर करते हैं, तो इससे आपके सिबिल स्कोर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।
हालांकि, अगर आप तीन दिनों के बाद भुगतान करते हैं, तो यह बैंक की रिपोर्ट में दिखाई दे सकता है और आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन, अगर आप आगे से समय पर भुगतान करते हैं, तो धीरे-धीरे आपका सिबिल स्कोर फिर से सुधर सकता है। इसलिए, जरूरी है कि भुगतान हमेशा समय पर किया जाए।
क्रेडिट कार्ड पर पेनल्टी कितना देना होगा
क्रेडिट कार्ड पर पेनल्टी की राशि बैंक के नियमों और बिल की राशि पर निर्भर करती है। यदि आप ड्यू डेट के बाद भुगतान करते हैं, तो बैंक पेनल्टी वसूल सकता है।
जितना ज्यादा बिल होगा, पेनल्टी भी उतनी ज्यादा हो सकती है।
उदाहरण के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड पर, अगर बिल 500 से 1000 रुपये तक है, तो 400 रुपये पेनल्टी लग सकती है। वहीं, अगर खर्च 1000 से 10000 रुपये तक है, तो 750 रुपये लेट फीस देनी पड़ सकती है।
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये रकम बैंक की नीतियों पर निर्भर करती है और विभिन्न बैंकों में यह अलग-अलग हो सकती है। अपने क्रेडिट कार्ड की शर्तों को अच्छी तरह पढ़ना और समझना महत्वपूर्ण है।
क्या क्रेडिट स्कोर होगा प्रभावित
क्या देरी से बिल का भुगतान करने से आपके सिबिल स्कोर पर कोई असर पड़ता है। इसका उत्तर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों में मिलता है।
RBI के नियमों के अनुसार, अगर आप बिल की ड्यू डेट के तीन दिन बाद तक भुगतान करते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित नहीं होगा। इसलिए, आपको क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान को लेकर तीन दिनों तक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब
1. क्रेडिट कार्ड पर लेट फीस कितनी है?
अलग अलग कंपनी के क्रेडिट कार्ड पर लेट फीस के चार्जेस अलग अलग होते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर, अगर आपका क्रेडिट कार्ड का बिल 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक होता है, तो देर से भुगतान करने पर 400 रुपये की पेनल्टी लगेगी। अगर बिल 1,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये तक होता है, तो देरी से भुगतान करने पर 750 रुपये की पेनल्टी देनी होगी।
सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए, अगर देर से भुगतान किया जाता है, तो लेट पेमेंट फीस 100 रुपए से लेकर 1,300 रुपए तक हो सकती है। अगर आपका बिल 2,000 रुपए तक होता है, तो कोई लेट फीस नहीं लगेगी।
लेकिन, अगर बिल 2,000 रुपए से ज्यादा होता है, तो 600 रुपए और 15,000 रुपए से ज्यादा के बिल पर 1,300 रुपए की लेट फीस लगेगी।
2. क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा
अगर आपके क्रेडिट कार्ड को डिफॉल्ट मान लिया जाता है, तो आपके ऊपर ब्याज का बोझ धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा।
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाते हैं, तो कभी-कभी आपको बकाया रकम पर 30 से 35 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
3. अगर मैं 5 साल तक अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करता तो क्या होता है?
अगर आप 6 महीने या उससे ज्यादा समय तक अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल या कम से कम भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टर समझा जाएगा।
इस स्थिति में, जो बैंक या NBFC ने आपको क्रेडिट कार्ड दिया है, वह आपको पहले ईमेल या SMS के जरिए कुछ चेतावनी संदेश भेजेगा और फिर आपको फोन करके बिल भरने के लिए कहेगा।
4. क्रेडिट कार्ड से भुगतान 2 दिन लेट होने पर क्या होता है?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान देर से करते हैं या भूल जाते हैं, तो इससे आपको तीन तरीकों से नुकसान हो सकता है।
पहला, बैंक आपसे देरी के लिए अतिरिक्त शुल्क ले सकता है।
दूसरा, आपके क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर को बढ़ाकर सजा के तौर पर दंडात्मक दर तक पहुंचाया जा सकता है।
तीसरा, आपके देरी से भुगतान को आपके क्रेडिट इतिहास में दर्ज किया जा सकता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है।”
5. अगर मैं क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम राशि का भुगतान करूं तो क्या होगा?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल नहीं चुकाते हैं, तो बची हुई रकम पर आपको ब्याज देना पड़ेगा। यदि आप सिर्फ ‘न्यूनतम देय राशि’ यानी कि बिल का थोड़ा सा हिस्सा ही भरते हैं, तो बाकी बची रकम का आप बाद में भुगतान कर सकते हैं। इसे ‘रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा’ कहते हैं। न्यूनतम देय राशि आमतौर पर बिल की कुल रकम का लगभग 5 प्रतिशत होती है।
6. क्या हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?
अधिकतर बैंक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट का 20 से 40 प्रतिशत तक का पैसा कैश में निकालने की अनुमति देते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपए है, तो आप उसमें से 1 लाख से 2 लाख रुपए तक का नकद निकाल सकते हैं।
7. क्रेडिट कार्ड की सीमा कैसे बढ़ती है?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़वाना चाहते हैं, तो एक अच्छा तरीका यह है कि आप अपने कार्ड की लिमिट का सिर्फ 30% तक ही खर्च करें।
इसके साथ ही, कभी भी अपने बकाया रकम का सिर्फ न्यूनतम भुगतान करने का विकल्प न चुनें। अधिक जानकारी के लिए, हमारे लेख ‘लिमिट कैसे बढ़ाएं’ को पढ़ें।”
8. सिबिल से सेटलमेंट कैसे निकाले?
अगर आपके ऊपर बैंक का कुछ पैसा बकाया है, तो उसे पूरा चुका दें और बैंक से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (एनओसी) हासिल कर लें।
एनओसी मिलने के बाद, आप सिबिल की वेबसाइट पर जाकर ‘सेटल्ड स्टेटस’ हटाने के लिए अपील कर सकते हैं।
जब सिबिल को बैंक से इसकी पुष्टि मिलती है, तो वह 30 दिनों के भीतर आपके क्रेडिट स्कोर में ‘सेटल्ड’ को हटाकर ‘क्लोज्ड’ कर देता है।”
9. कर्ज चुकाने के बाद क्रेडिट स्कोर को अपडेट होने में कितना समय लगता है?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल और EMI समय पर पूरा चुका देते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो सकता है। जो लोग बार-बार समय पर भुगतान नहीं कर पाते,
उनके क्रेडिट स्कोर में सुधार मुश्किल हो सकता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो उसे ठीक होने में 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है।”
10. लेट पेमेंट क्रेडिट रिपोर्ट पर कब तक रहता है?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में थोड़ा लेट होते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर बैंक 30 दिन तक के लेट पेमेंट की रिपोर्ट सिबिल (Cibil) को नहीं देते हैं. यानी एक महीने तक लेट होने पर आपको ब्याज और पेनल्टी तो देना होगा, लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होगा.12
निष्कर्ष- Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga
यहाँ पर हमने आपको क्रेडिट कार्ड लेट फीस चुकाने या नया चुकाने से जुड़ी हुई अलग अलग प्रकार की जानकारियों के बारें में बताया हैं। कि अगर आपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा, Credit Card ka Payment Nahi Kiya to Kya Hoga, credit card ka bill nahi bhara to kya hoga
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हैं तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
इस जानकारी को अपने उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें। जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ताकि अगर उनके सामने कभी ऐसी समस्या आ जाए तो वे आसानी से इस समस्या से निपट सकें।