
आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी आसान हो गया हैं। अब तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
लोग अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड को बनवाते हैं। कई बार यूजर क्रेडिट कार्ड का अधिक फायदा लेने के लिए एक से अधिक कार्ड तो बनवा लेते हैं। लेकिन बाद में उनका सही इस्तेमाल न होने के कारण उन्हे बंद करने की सोचते हैं।
क्रेडिट कार्ड को बंद करने के कुछ कारण हो सकते हैं, जैसे कि आपने एक से अधिक कार्ड बनवा लिए हैं। लेकिन अब उन कार्ड का इस्तेमाल करना अपके लिए मुश्किल हो रहा हैं। या फिर कुछ और कारण भी हो सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड को बंद करने के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं। अगर आपके पास भी एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं। तोयह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। अगर जानना चाहते हैं कि credit card use nahi kiya to kya hoga तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें। यहाँ पर हम आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Credit Card Use Nahi Kiya To Kya Hoga
अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन आप सभी कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
आप चाहते हैं कि में जिन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता हूँ उन कार्ड को बंद करवा दूँ। किसी भी कार्ड को एक दम से बंद करना आपको भारी पड़ सकता हैं। ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले कुछ चीजों के बारें में पता होना जरूरी हैं। वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्या करें
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है। लेकिन आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो आपको फिर भी क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस का भुगतान करना होता है। लेकिन अगर आपके कार्ड की कोई एनुअल फीस नहीं हैं तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने की जरूरत नहीं हैं।
अगर आपके पास ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं जिन पर एनुअल फीस जमा करनी होती हैं। लेकिन आप उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। जिसके कारण आप अपने कार्ड को बंद करवाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले अपने कार्ड को डाउनग्रेड करवाना चाहिए।
यानि कि आप अपने एनुअल फीस वाले कार्ड की जगह जीरो एनुअल फीस वाले कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद आप ही आपको अपना एनुअल फीस वाला कार्ड बंद करवाना चाहिए।
इससे आपको आपको फीस का भुगतान नहीं करना होगा और आपका क्रेडिट कार्ड भी बंद हो जाएगा।
क्रेडिट कार्ड बंद करने के बाद क्या होगा
बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर वे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा देना चाहिए। लेकिन यह कम लोग ही जानते हैं कि एकदम से क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने से आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ सकता है।
जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी हो सकती हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर भी पड़ेगा असर
क्रेडिट कार्ड को डायरेक्ट बंद करवाने से आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर भी असर पड़ता है।अगर आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें से एक कार्ड की लिमिट 20 हजार , दूसरे कार्ड की लिमिट 30 हजार और तीसरे कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपये है, तो आपके कार्ड की टोटल क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये हो जाएगी।
इसमें से अगर आप 20 हजार रुपये इस्तेमाल करते हैं, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 20 फीसदी रहेगा। वहीं, अगर आप एक कार्ड बंद कर देंगे, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाएगा।
ऐसे में अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30 फीसदी से अधिक है, तो बैंक आपको रिस्की मानता है। जिससे आपको लोन लेने में परेशानी होगी।
वहीं, अगर यह रेश्यो कम है, तो आप कम रिस्की होते हैं, मतलब आपको लोन आसानी से मिल सकता हैं।
इसलिए, क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आपके वित्तीय लक्ष्य और क्रेडिट स्कोर पर कैसा असर पड़ सकता है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम पेमेंट क्या हैं इसके क्या फायदे क्या नुकसान हो सकते हैं।
- बिना कोई चार्ज दिए Credit Card से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें।
क्रेडिट कार्ड किया बंद तो घट जाएगी क्रेडिट हिस्ट्री
अरग आपके पास तीन क्रेडिट कार्ड हैं। पहला कार्ड 9 साल पुराना है, दूसरा 6 साल पुराना, और तीसरा 3 साल पुराना। तो इनकी औसत क्रेडिट हिस्ट्री 6 साल होती है।
लेकिन, अगर आप किसी एक कार्ड को बंद कर देते हैं, तो आपकी औसत क्रेडिट हिस्ट्री कम हो जाएगी। भले ही बंद किया गया कार्ड 7-10 साल तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दिखता रहे, उसके बाद वह नहीं दिखेगा। अगर आपको भविष्य में कोई बड़ा लोन चाहिए हो, तो एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री मददगार साबित होती है।