Cryptocurrency

Crypto Token Kya Hai Hindi : क्रिप्टो टोकन क्या होते हैं , आप भी अपना टोकन बनाकर सेल करके कमाई कर सकते है।

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल वर्चुअल करेंसी होती है। जो टोकन या कॉइन के रूप मे हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते है कि कोइन और टोकन एक दूसरे से काफी अलग होते है। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।

वरना सभी को यही लगता है कि एक ये एक ही होते है। अगर आप भी उन्ही में से एक है जिन्हें कॉइन और टोकन में फर्क मालूम नहीं है। तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख को हम आपको बताने वाले है कि क्रिप्टो टोकन क्या है। Crypto Token Kya Hai Hindi ये कोइन से अलग किस प्रकार होते है।

आप अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी (how to make cryptocurrency) कैसे बना सकते हैं? इस सवाल का काफी सीधा जवाब हो सकता है, जो आपको चौंका सकता है. पिछले कुछ सालों में ढेरों क्रिप्टोकरेंसी डेवलप की गई हैं, जिनमें से सबसे पॉपुलर बिटकॉइन, इथीरियम, डॉजकॉइन और लाइटकॉइन जैसी करेंसीज़ हैं.

क्रिप्टो टोकन क्या होते हैं? Crypto Token Kya Hai

क्रिप्टो टोकन और क्रिप्टो कॉइन दोनों ही डिजिटल करेंसी है। लेकिन इन दोनों में फर्क यह होता है कि क्रिप्टो कॉइन खुद की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। जिसका अपना एक यूनिक कोड होता है। जबकि क्रिप्टो टोकन वर्ग में मौजूद होते है। जो पहले से मौजूद ब्लॉकचैन पर कार्य करते है।

उदाहरण के लिए इथीरियम एक क्रिप्टो कॉइन है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर कार्य करता है। इसका खुद का क्रिप्टो टोकन ईथर है। ईथर के अलावा भी इथीरियम के अलग अलग क्रिप्टो टोकन है

क्रिप्टो कॉइन का अपना खुद का डिजिटल खाता होता है जिससे उनकी वेलयु निर्धारित होती है। जिसे आप वेल्थ भी काह सकते है। जबकि क्रिप्टो टोकन का खुद का प्लेटफ़ॉर्म नहीं होता है। ये जो दूसरों के प्लेटफ़ॉर्म पर चलते है। आप क्रिप्टो कॉइन का इस्तेमाल डिजिटल रूप मे भी कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़ें। Cryptocurrency में निवेश से पहले न करें जल्दबाजी, जरूर याद रखें ये 10 बातें

टोकन एक तरह से ऑनलाइन ऑनलाइन कॉन्ट्रेक्ट हो सकता है जिसे आप ऑफ़लाइन रूप मे भी इसी चीज के साथ बदल सकते है। जैसे कि आपको शॉपिंग करनी हो , टिकट बुकिंग करनी हो इत्यादि

क्रिप्टो टोकन रिलीज कैसे किए जाते हैं? Crypto Token Kaise Release Kare

अगर हम बात करे कि क्रिप्टो टोकन कैसे रिलीज किये जाते है इसे आप इस प्रकार से समझ सकते है। अगर आप शेयर मार्केट के बारे मे जानते है तो आप इसे जल्द समझ जाओगे। जिस प्रकार शेयर मार्केट में लोगों से निवेश करवाने के लिए आईपीओ यानि कि इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लांच किया जाता है।

ठीक उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करवाने के लिए आईसीओ यानि की इनीशियल कॉइन्स ऑफरिंग रिलीज किये जाते है। क्रिप्टो टोकन को क्राउडसेल्स के माध्यम से इंट्रोड्यूस किया जाता है।

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशक आईसीओ समाप्त होने के बाद भी क्रिप्टो टोकन को आसानी से खरीद सकते है। अगर किसी को नए टोकन तैयार करने है तो वे क्राउडसेल्स के माध्यम से बना सकते है।

इसे भी जरूर पढ़ें। फर्जी क्रिप्टोकरेंसी की पहचान कैसे करें।

उसके बाद जो भी व्यक्ति टोकन में निवेश करना चाहता है वो उस टोकन को पहली से मौजूद है। कॉइन के माध्यम से फंड करेगा लेकिन इसमें जोखिम भी हो सकता है।

क्रिप्टो टोकन कैसे लॉन्च कर सकते हैं? Crypto Token Kaise Launch Kare

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेशक है लेकिन आप खुद का टोकन लांच करना चाहते है तो आपको खुद का टोकन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। उसके लिए आपको कोडिंग की बारीकियों को समझना होगा। ब्लॉकचैन तकनीक कैसे काम करती है। उसके बारे में जानना होगा।

इसे भी जरूर पढ़ें। क्रिप्टोकरेंसी निवेश करते हैं? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी हुई कुछ बाते।

लेकिन अब कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म मार्केट मे आ चुके है। जिनकी मदद से कोई भी निवेशक खुद के टोकन बनाकर उन्हे सेल कर सकते है। एक ऐसा ही टूल है कॉइन टूल , जो एक यूजर्स फ़्रेंडली है जिसका इस्तेमाल कोई भी यूजर आसानी से कर सकता है।

इस टूल की मदद से आप अपने टोकन का नाम और सिंबल का चुनाव भी अपने अनुसार कर सकते है। क्रिप्टो कॉइन बनाने की तुलना मे क्रिप्टो टोकन बनाना और ऑपरेट करना काफी आसान होता है। ये कॉइन से कम खर्चीले होते है।

Digitcoin

Share Market, Cryptocurrency, Mutual Fund, Money Management, Finance इत्यादि के बारें में जानकारी प्राप्त करने क लिए हमारी वेबसाइट www.digitcoin.in पर जरूर विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button