Crypto Wire index IC 15 : Crypto Wire ने भारत में लॉन्च किया क्रिप्टोकरेंसी का पहला इंडेक्स IC 15, टॉप क्रिप्टो को करेगा ट्रेक

ग्लोबल क्रिप्टो सुपर ऐप CryptoWire ने देश का पहला क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स IC15 लांच किया है। जो दुनिया मे सबसे अधिक ट्रेड होने वाली क्रिप्टो करेंसी को परफ़ोर्मेंस को ट्रेक करेगा।
पिछली कुछ वर्षों मे क्रिप्टो वायर एक क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स बन कर उभरा है.जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है। जिसके कारण इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इस लेख मे हम आपको क्रिप्टो वायर के इंडेक्स IC15 के बारे मे जानकारी देने वाले है। अगर आप क्रिप्टो निवेशक है या क्रिप्टोकरेंसी मे रुचि रखते है तो इस लेख मे पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है। क्रिप्टो वायर इंडेक्स IC15 क्या है । Crypto Wire index IC 15 Kya Hai
क्रिप्टो वायर इंडेक्स IC15 Crypto Wire index IC 15
इंडियन क्रिप्टो सुपर ऐप क्रिप्टो वायर ( Crypto Wire ने देश का पहला क्रिप्टो करेंसी इंडेक्स आईसी 15 की शुरुआत की है। क्रिप्टो वायर का कहना है कि इन्वेस्टर्स और इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को ध्यान में रखते हुए
इंडेक्स IC15 दुनिया के क्रिप्टो मार्केट एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाली टॉप क्रिप्टो करेंसी की पेरफ़ॉर्मेंस पर कड़ी नजर रखेगा। जिसके कारण इंडियन क्रिप्टो मार्केट मे पारदर्शिता बढ़ेगी।
पिछले एक से दो वर्षों से देश मे देश मे क्रिप्टो करेंसी का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण लोगों मे इसके प्रति रुचि भी बढ़ रही है।
क्रिप्टो वायर ने IC15 को क्रिप्टो माइनिंग पर इन साइट पर नजर रखने के लिए डिजाइन किया है। यही नहीं IC 15 क्रिप्टो मार्केट का सही बेंचमार्क भी अपने कस्टमर को देगा.
इस प्लेटफ़ॉर्म एक जरिए क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।
देश मे क्रिप्टो करेंसी मे निवेश का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करने मे ज्यादा रुचि दिखा रहा है। देश की संसद मे भी जल्द ही क्रिप्टो करेंसी को लेकर बिल पेश होने वाला है। जिसमे निवेशकों की सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा जाएगा।
IC 15 कौन सी करेंसी को ट्रैक करेगा।
Bitcoin, Ethereum, XRP, Bitcoin Cash, Cardano, Litecoin, Binance Coin, Chainlink, Polkadot, Uniswap, Dogecoin, Solana, Terra, Avalanche और Shiba Inu शामिल होंगे.