Cryptocurrency Ban Countries Name List : क्रिप्टोकरेंसी पर किन किन देशों ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।

क्रिप्टोकरेंसी एक तेजी से उभरती हुई टेक्नोलॉजी है। बहुत से देशों को इसमे भविष्य दिखाई दे रहा है तो बहुत से देश इसके पक्ष मे नहीं है। इसलिए उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को अपने देश मे बैन कर रखा है।
वर्तमान समय मे दुनिया मे लगभग पाँच हजार से अधिक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट मे काम कर रही है। इस लेख मे हम उन देशों के बारे मैं जानेंगे जिन्होंने अपने देश मे क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर रखा है।
क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन चाइना जैसे बड़े देश अभी भी इसके पक्ष मैं नहीं है। कई देशों मे तो क्रिप्टो टोकन और क्रिप्टो ट्रेडिंग पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया है।
इन देशों मे क्रिप्टोकरेंसी के बैन करना का कारण है यह है कि वे अपने देश को मनी लॉन्ड्रिंग और हैक-अटैक जैसे क्राइम से सेफ रखना चाहते है। तो आइए जानते है कि किन देशों ने क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर दिया है।
चीन ( China )
क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत होने के बाद चीन मे सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी माइनिंग होती थी। लेकिन बाद मे चीन ने इसे अपने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार चीन ने यह इतना बड़ा कदम ऊर्जा की कीमतों को कम करने और ग्रीनहाउस फ्यूल एमिशन को घटाने के लिए उठाया है ।
एक खबर भी सामने आई है कि चीन जल्द ही खुद की क्रिप्टो करेंसी लांच करने वाला है। इसलिए उसने दूसरे देशों की क्रिप्टोकरेंसी को बैन किया है। क्रिप्टोकरेंसी निवेश करते हैं? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी हुई कुछ बाते।
बांग्लादेश ( Bangladesh )
बांग्लादेश का केंद्रीय बैंक क्रिप्टो-ट्रेडिंग करने की परमिशन नहीं देता है। क्योंकि ये वहा के फाइनेंशियल रेगुलेशन के खिलाफ है। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश विदेशी क्रिप्टो करेंसी मे ट्रेडिंग ( वह भी Defi जैसे करेंसी मे ) करने की अनुमति प्रदान नहीं करता है।
अगर बांग्लादेश मे रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस कानून का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। यहा तक कि उसे कैद भी हो सकती है। Cryptocurrency में निवेश से पहले न करें जल्दबाजी, जरूर याद रखें ये 10 बातें
Russia
वर्ष 2017 मे रूस के सेंट्रल बैन ने क्या था कि रूस क्रिप्टोकरेंसी को रियल मनी की तरह स्वीकार करने के लिए खिलाफ है। इसलिए रूस ने अपने देश मे काम करने वाली सभी क्रिप्टो करेंसी की सभी साइट्स को ब्लॉक कर दिया था। लेकिन रूस इसको लेकर दोबारा विचार कर रहा है। भविष्य मे रूस इससे प्रतिबंध हटा सकता है। घर बेचकर किया क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, अब बना मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति
Egypt
इजिप्ट मे इस्लामी नियमों का हवाला देते हुए क्रिप्टोकरेंसी बैन कर दी गई थी। इजिप्ट के इस्लामी सलाहकार और सेंट्रल बैंक मानते है कि क्रिप्टो करेंसी देश की सुरक्षा और इकोनॉमिक के लिए खतरा है। भारत में लॉन्च किया क्रिप्टोकरेंसी का पहला इंडेक्स IC 15, टॉप क्रिप्टो को करेगा ट्रेक
Morocco
मोरक्को सरकार ने वर्ष 2017 मे क्रिप्टोकरेंसी पूर्ण रूप से बैन कर दी थी। जिसके कारण मोरक्को मे क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन करना विदेशी करेंसी कानून का उल्लंघन माना जायेगा। Cryptocurrency Bill क्या हो सकता है। निवेशक किन बातों का ध्यान रखें इसको लेकर Coinswitch के कंप्लायंस ऑफिसर के कुछ विचार
इन सब देशों के अलावा तुर्की, ईरान, अल्जीरिया, बोलीविया, कोलंबिया, इंडोनेशिया, नेपाल उत्तरी मैसेडोनिया, और वियतनाम भी ऐसे देश है जो अपने देश मे क्रिप्टोकरेंसी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा चुके है।