Cryptocurrency

Cryptocurrency Bill क्या हो सकता है। निवेशक किन बातों का ध्यान रखें इसको लेकर Coinswitch के कंप्लायंस ऑफिसर के कुछ विचार

इंडिया मे क्रिप्टो करेंसी को कानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए देश मे इसके लिए बिल लाने की बात पिछले कई महीनों से चल रही है। लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये कानून अभी अधर मे अटका हुआ है।

जिसके कारण क्रिप्टो निवेशकों मे भी इस बिल को लेकर काफी उत्सुकता है। कि आखिर इस बिल मे ऐसा क्या होगा। ऐसे मे CoinSwitch Kuber के चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर, सुंदरा राजन मे इस बिल को लेकर अपने अनुभव के आधार पर कुछ जानकारी शेयर की है।

जिसके बारे मे हम आपको इस लेख मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख को पूरा पढे।cryptocurrency blii coinswitch kuber officer thought

Cryptocurrency Blii Coinswitch Kuber Officer Thought

इंडिया सरकार ने क्रिप्टो बिल लाने की घोषणा शीतकालीन सत्र मे की थी। लेकिन अब यह बिल आगे बढ़ता जा रहा है। आरीबीआई तो क्रिप्टो करेंसी पर पूर्ण रूप से बैन लगाने की बात कर चुका है। लेकिन इस पर बैन लगाना आसान नहीं होगा । हालांकि सरकार क्रिप्टो करेंसी के भविष्य को लेकर चिंतित है। इस पर गहराई से अध्ययन किया जा रहा है।

जब तक ये बिल पारित नहीं हो जाता है तब तक देश मे क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने वाले लोग अब इसमे निवेश करने से डर रहे है। ऐसे मे CoinSwitch Kuber ने लोगों को इसके बारे मे विस्तार से समझाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है।

इस वीडियो मे क्रिप्टो करेंसी बिल पारित होने से जुड़ी हुई बातों को समझाना है कि इस बिल मे इस तरह की शर्ते रखी जाती है । जिनको ध्यान मे रखकर ही निवेशक क्रिप्टो करेंसी मे निवेश कर सकते है।

क्या ‘क्रिप्टो करेंसी पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा

देश की सबसे बड़ी बैंक आरबीआई ने देश मे क्रिप्टो करेंसी को पूरी तरह से बैन करने की घोषणा की है। जिसके कारण लोगों के मन मे सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है। कि क्या इंडिया मे क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह से बैन लग जायेगा।

इस सवाल पर CoinSwitch Kuber के कम्प्लायंस ऑफिसर, सुंदरा राजन ने निवेशकों को कहा है कि इंडिया मे क्रिप्टो करेंसी मे बड़े स्तर पर हो रहा है। ऐसे मे इस पर पूरी तरह से बैन लगना संभव नहीं है।

उनका कहना था कि सरकार देश मे क्रिप्टो के गलत इस्तेमाल को लेकर काफी चिंतित है। जिसके लिए सरकार नए रास्ते निकाल रही है। यही कारण है कि सरकार क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने वालों के लिए कुछ दिशा निर्देश कानून बनाना चाहती है । ताकि क्रिप्टो करेंसी के गलत इस्तेमाल से देश को बचाया जा सके।

क्रिप्टो टैक्सेशन चुकाना चाहिए या नहीं

ये सवाल भी बहुत से लोगों के मन मे रहता है कि जब देश मे अभी क्रिप्टो को लेकर कानून नहीं है तो क्या हमे इसके टैक्स चुकाना चाहिए। तो इसको लेकर राजन ने राजस्व सचिव तरुण बजाज के एक बयान का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे लोगों को क्रिप्टो करेंसी से होने वाले प्रॉफ़िट पर टैक्स जमा करना चाहिए।

क्रिप्टो कानून बनने के बाद इस पर टैक्स के तरीकों को भी बदलाव हो सकता है। अगर सरकार क्रिप्टो को लेकर टैक्स लगाने का नया प्लान बना रही है तो इससे जाहिर है कि क्रिप्टो करेंसी देश मे बैन नहीं होगी। जिससे लोग क्रिप्टो मे निवेश कर सकेंगे।

क्रिप्टो में मनी लॉन्ड्रिंग को कैसे रोका जा सकता है?

एक खबर के अनुसार क्रिप्टो करेंसी से मनी लॉन्ड्रिंग को बढ़ावा मिलता है। जिसके कारण क्रिप्टो कानून सरकार के लिए एक बड़ा मुद्दा है। जिसके कारण अब यह सवाल भी उठने शरू हो गए है कि क्या क्रिप्टो करेंसी को सरकारी मंजूरी मिलने के बाद देश मे मनी लॉन्ड्रिंग को बढ़ावा मिलेगा।

इस सवाल पर राजन का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग करने के बहुत से तरीके है । ऐसे मे आप किसी भी चीज को केवल इसलिए बैन नहीं कर सकते है कि उसका इस्तेमाल गलत कार्यों को करने के लिए किया जा सकता है। ऐसे मे हमे इसे बैन करने के बजाय इससे होने वाले गलत कार्यों को रोकने के तरीके खोजने होंगे। क्रिप्टो कानून बनने के बाद लंबी अवधि में मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में मदद मिलेगी.

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

जब से देश मे क्रिप्टो करेंसी को लेकर बैन होने या उस कानून बनने की बात हुई है तब से क्रिप्टो निवेशक अपनी इनवेस्टमेंट को लेकर परेशान है कि क्या उनकी इनवेस्टमेंट बेकार हो जाएगी। या उन्हे वापस मिल जायेगी। इस प्रकार के सवाल उन्हे काफी परेशान कर रहे है । इस तरह के सवाल को लेकर राजन का कहना है।

अभी निवेशकों घबराना नहीं चाहिए। न ही जल्दबाजी मे खरीददारी या बिक्री करने के बाद बारे मे सोचना चाहिए। उनका कहना है कि लोगों को झूठी खबरों से भी बचना चाहिए। क्रिप्टो कानून बन जाने के बाद निवेशक अपनी इनवेस्टमेंट को जारी रख सकते है।

कॉइनस्विच का KYC प्रक्रिया विश्वसनीय और सुरक्षित है?

कॉइनस्विच एक इंडिया की क्रिप्टो कंपनियों मे से एक है। जो अपने कस्टमर की सुरक्षा करने के लिए केवाईसी प्रोसेस को करती है। अपने निवेशकों की ट्रांजेक्शन को स्कैम से बचाने के लिए कंपनी इस लगातार नजर रखती है। राजन का कहना है कि हम अपने कस्टमर की सुरक्षा के लिए इस पर बिना किसी समझोते के नजर रखते है। जोकि लगातार चलने वाली प्रक्रिया है

क्रिप्टो बिल के अनुमान लगाने को लेकर लोगों की क्या स्थिति है?

राजन का कहना है कि हमे अभी तक इस बिल के बारे मे सही जानकारी नहीं है। न ही हमे इस बिल के मुख्य शीर्षक का पता है कि इस बिल मे क्या होगा। क्या नहीं होगा। जिसके कारण निवेशकों मे इस बिल को लेकर काफी घबराहट है। जिसके कारण देश के नई क्रिप्टो निवेशकों को इसका भारी नुकसान भी हुआ है।

उनक कहना है कि जब भी दुनिया ने पहले किसी भी चीज को स्वीकार किया है पहले उसे भी विरोध का सामना करना पड़ा था लेकिन आज सभी उनका इस्तेमाल कर रहे है।

इसलिए निवेशकों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस इस बिल के आने के बाद क्रिप्टो करेंसी के लिए सही परिणाम निकलेगा ऐसा कतई नहीं होगा कि सरकार क्रिप्टो करेंसी पर पूर्ण रूप से बैन लगा दे।

हमें अभी तक यह नहीं पता कि विधेयक में क्या है लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि विधेयक सकारात्मक होगा और हमारा बिजनेस सामान्य तौर पर चलेगा. हम इन अटकलों के आधार पर कोई बदलाव नहीं कर रहे.

Digitcoin

Share Market, Cryptocurrency, Mutual Fund, Money Management, Finance इत्यादि के बारें में जानकारी प्राप्त करने क लिए हमारी वेबसाइट www.digitcoin.in पर जरूर विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button