Cryptocurrency Wallet Kya Hai : क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट क्या होता है। अपना क्रिप्टो करेंसी वालेट कैसे बनाए

पिछले एक दो वर्षों से देश मे क्रिप्टो करेंसी का मार्केट तेजी से बढ़ा है। निवेश मे रुचि रखने वाले लोगों के लिए निवेश का एक और विकल खुल गया है। अगर आप निवेश में रुचि रखते है तो आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते है।
लेकिन क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने से पहले आपको इससे जुड़ी हुई कुछ चीजों के बारे मे जानना आवश्यक है तभी आप इससे फायदा ले सकते है।
इस लेख मे हम आपको क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। कि क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट क्या है। क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करे। इसलिए इस लेख को पूरा पढे।
क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट क्या है Cryptocurrency Wallet Kya Hai
मनी वॉलेट की तरह क्रिप्टो वॉलेट भी एक तरह का वालेट होता है जिसमे कोई भी क्रिप्टो निवेशक अपनी क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से स्टोर करके रख सकता है। जिसमे बिटकॉइन के अलावा दूसरे क्रिप्टो करेंसी भी हो सकते है। जैसे कि ईथर, डीजईकोइन इत्यादि।
करेंसी की सुरक्षा के लिए इस वॉलेट में यूजर पासवर्ड कीज भी सेट करके रख सकते है। इस वालेट के जरिए निवेशक डायरेक्ट अपने क्रिप्टो करंसीज को बेच या उसमे जोड़ सकते है।
ये एक तरह का ऐप या सॉफ्टवेयर होता है। जिसे कोई भी यूजर अपने मोबाइल से भी इस्तेमाल कर सकता है। आसान भाषा मे कहा जाए तो क्रिप्टो वॉलेट क्रिप्टो करेंसी को स्टोर करने का एक माध्यम होता है। जिसमें निवेशक अलग अलग प्रकार से अपनी करेंसी निवेश करके रख सकते है। निवेशक चाहे तो अपने क्रिप्टो वॉलेट के जरिए डायरेक्ट peer-to-peer network मेथड से दूसरे निवेशकों को अपने करेंसी बेच सकते है।
प्राइवेट और पब्लिक Keys क्या होती हैं?
क्रिप्टो वॉलेट मे एक बात समझना एक बात सबसे अहम होता है। प्राइवेट और पब्लिक keys के बारे मे कि ये क्या होता है। क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। जिसमे कीज के कुछ कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जाता है। पब्लिक कीज़ का इस्तेमाल क्रिप्टो टोकन की पहचान करने और प्राइवेट कीज का इस्तेमाल उन्हे एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
इसके और आसान भाषा मे समझते है।
अगर आप पेमेंट का इस्तेमाल करते है तो उसमे एक यूजर नेम होता है । जिसमे जरिए आप अपने पेमेंट वॉलेट से ट्रांजेक्शन करते है।
क्रिप्टो वॉलेट में पब्लिक कीज भी वही काम करती है। इसके जरिए आप अपने वॉलेट मे टोकन रिसीव करते है।
पेमेंट वॉलेट में जिस प्रकार वॉलेट मे बेलेस चेक करने और अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 6 डिजिट का एक पासवर्ड होता है। उसी प्रकार क्रिप्टो वॉलेट मे ये काम प्राइवेट कीज के जरिए किया जाता है।
क्रिप्टो वॉलेट्स कितने प्रकार के होते है Type of Crypto Wallet
हॉट वॉलेट्स Hot Crypto Wallet
हॉट वॉलेट ऑनलाइन होते है जिसे कोई भी निवेशक आसानी से एक्सेस करके करेंसी को खरीद या सेल कर सकता है। चूंकि ये ऑनलाइन होता है तो इसमें हैकिंग को लेकर सुरक्षा का भी खतरा रहता है। लेकिन अगर आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते है तो आपको अपने हॉट वॉलेट मे कुछ टोकन हमेशा रखने होते है।
कोल्ड वॉलेट Cold Crypto Wallet
कोल्ड वॉलेट ऑफ़लाइन होते है। जिसमे निवेशकों को अपना डाटा किसी क्लाउड स्टोर पर नहीं रखना होता है। आप अपने एसेट को किसी हार्ड डिस्क या मेमोरी में स्टोर करके रख सकते है।
लेकिन इस वॉलेट मे एक परेशानी यह रहती है कि अगर किसी यूजर के वॉलेट मे किसी प्रकार की कोई परेशानी हो जाती है और आप अपनी कीज से इस वॉलेट मे एक्सेस नहीं कर पाए तो आप अपने कॉइन या टोकन को खो सकते है। ऐसे में आप समझ सकते है कि आपके हाथ से वॉलेट और करेंसी दोनों गई।
पेपर वॉलेट्स, Paper Crypto Wallet
हॉट और कोल्ड वालेट की तरह पेपर वॉलेट्स भी होता है। जिसमे निवेशक यूजर की प्राइवेट कीज पेपर पर लिखी होती है। इस वालेट में हैकिंग की संभावना ना के बराबर है।
लेकिन इसमें पेपर खराब होने या उसके खो जाने की समस्या रहती है। ऐसे में अगर आपने कोड की कॉपी करते समय किसी प्रकार की कोई गलती कर दी तो आप अपना वॉलेट और करेंसी टोकन खो सकते है।
इसलिए आप जिस भी वालेट का इस्तेमाल करना चाहते है वो बड़े ही सोच समझ कर करे। अन्यथा आपको भारी नुकसान भी हो सकता है।
.
अपना क्रिप्टो वॉलेट कैसे बनाएं Crypto Wallet kaise banaye
बहुत से क्रिप्टो वॉलेट मौजूद है जिन्हे आप ऑनलाइन देख सकते है। कई ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज भी है जिनके खुद के वॉलेट है। जैसे कि Exodus और Mycelium
इनका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इन्हे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करे । उसके बाद इनकी कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड से केवाईसी करे।
एक्सचेंज पर स्टोर करना
क्रिप्टो निवेशक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर भी अपने क्रिप्टो एसेट स्टोर को स्टोर करके रख सकते है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज क्रिप्टो कॉइन या टोकन स्टोर करने की जगह सेफ नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को रोजाना तकरीबन 2.7 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ से अधिक का नुकसान होता है। ये आंकड़ा कम होने वाला नहीं है। अच्छे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर ये समस्या नई रहती है वहा पर निवेशकों की सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है।