Investment Tips

How to Become Rich at Young Age Hindi : कम उम्र में अधिक पैसे बनाने हैं तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखें ये

Pinterest LinkedIn Tumblr

कोरोना काल को दो वर्ष हो चुके हैं लेकिन उसके बाद से अब तक भी लोग आर्थिक रूप से नहीं उभर पा रहे हैं। कोरोना से पहले जो लोग पैसे को बिना किसी वजह के के भी फालतू में खर्च करते रहते थे।

इस बुरे समय में वक्त ने उन्हे सिखाया की कुछ पैसे को बुरे समय के लिए बचा कर रखना जरूरी हैं। हम इंडियन पैसे को जोड़ने के लिए या तो उसे बैंकों में जमा करते हैं। या फिर उसे घर में रखते हैं। जोकि पैसे को जोड़ने का सही तरीका नहीं हैं।

अगर आप पैसे की दिक्कत से निपटना चाहते हैं तो आपको जितना जल्दी हो सके। निवेश की आदत डेवलप करनी होगी।

सेविंग अकाउंट में पैसे को जमा करके आपको इतना फायदा नहीं होगा जितना कि आपको निवेश मार्केट में निवेश करके होगा। यहाँ पर हम आपको कम उम्र में अधिक पैसे बनाने के 3 टिप्स, के बारे में बता रहे हैं।

How to Become Rich at Young Age Hindi

1- कर्जों से सबसे छुटकारा पाएं।

इंसान को कई बार बुरे समय में पैसों की जरूरत होती हैं जिसे पूरा करने के लिए वो या तो लोन लेता हैं या फिर किसी से उधार लेता हैं। जैसे की घर बनाने के लिए होम लोन , एजुकेशन लोन , इत्यादि।

अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार का बैंक लोन या किसी का उधारी का पैसा हैं तो पहले चुका कर इस बड़ी जिम्मेदारी से फ्री हो जाइए।

उसके बाद आप अपनी बचत को जोड़कर निवेश शुरू कर सकते हो।

2- छोटे स्तर से निवेश शुरू करें।

बहुत से लोग अपनी कमाई या सैलरी कम होने की वजह से या ज्यादा खर्चों की वजह से निवेश करने से घबराते हैं। उन्हें निवेश करना रिस्क लगता हैं।

अगर आप बुरे समय के लिए अपने पास अच्छी जमा पूंजी बनाना चाहते हैं तो आपको निवेश जरूर शुरू करना चाहिए।

आज के डिजिटल समय में निवेश करना इतना आसान बना हो गया हैं की आप अपने स्मार्टफोन से ही 100 रुपये, 500 रुपये महीने या इससे भी अधिक राशि से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं।

अगर आपके पास कुछ मोटी रकम हैं तो आप इसे शेयर मार्केट के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन पहले शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। ताकि आप सही निवेश कर सको।

3. जानकारी को लगातार अपडेट करते रहें।

कई बार बहुत से लोग शेयर मार्केट में दूसरों की कमाई देखकर निवेश शुरू कर देते हैं।

मार्केट में ऐसे खबरें बहुत आती रहती हैं कि कि इस शेयर ने सिर्फ 4 महीने में 250 फीसदी रिटर्न दिया । इस कंपनी के शेयर एक महीने में ही दोगुने हो गए। इसलिए एक दम से लालच में आकर बिना किसी जानकारी के शेयर मार्केट में निवेश न करें। वरना आपको भारी नुकसान भी सकता हैं।

आपको यह समझ डेवलप करनी होगी कि इस कंपनी के शेयर ने इतना रिटर्न क्यों दिया क्या शेयर आगे भी रिटर्न देगा या नहीं , क्या इसके गिरने का समय तो नहीं हैं।

शेयर मार्केट में अपनी समझ को डेवलप करने के लिए आपको लगातार मार्केट पर नजर रखनी होगी। आप चाहे तो शेयर मार्केट से संबंधित किताबें भी पढ़ सकती हैं जितना ज्यादा ज्ञान आपके पास होगा। उसका फायदा आपको ही मिलेगा।

Share Market, Cryptocurrency, Mutual Fund, Money Management, Finance इत्यादि के बारें में जानकारी प्राप्त करने क लिए हमारी वेबसाइट www.digitcoin.in पर जरूर विजिट करें।

Write A Comment

Pin It