Indian Top Cryptocurrency Exchange App Hindi : ये हैं भारत में बेस्ट क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप जिन पर आप एसआईपी से भी निवेश शुरू कर सकते है।

इंडियन निवेश मार्केट मे अभी क्रिप्टो करेंसी का ट्रेंड अभी नया है। कम समय मे भी क्रिप्टो करेंसी मे लोगों ने कई गुना मुनाफा लिया है। यही कारण है कि क्रिप्टो करेंसी मे निवेशक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। लेकिन उन्हे अभी तक इसके बारे मे सही जानकारी नहीं है।
क्रिप्टो करेंसी मे निवेशकों के बढ़ती हुई संख्या को देखते हूए अब मार्केट मे क्रिप्टोकॉइन भी आने शुरू हो गए है। इन्वेस्टोपेडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2021 तक मार्केट मे चार हजार से अधिक क्रिप्टोकरेंसी मौजूद थे।
अगर आप क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने के इच्छुक है लेकिन आपके पास बजट कम है तो आप एसआईपी के जरिए भी क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश कर सकते है। देश मे ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म शुरू हो चुके है। जिनके माध्यम से आप घर बैठे मोबाइल के जरिए क्रिप्टो करेंसी मे एसआईपी से निवेश शुरू कर सकते है।
इस लेख मे हम आपको उन्ही प्लेटफ़ॉर्म एक बारे मे जानकारी देने वाले है जिनके जरिए आप क्रिप्टो करेंसी मे एसआईपी से निवेश कर सकते है। इसलिए इस लेख को पूरा पढे । Indian Top Cryptocurrency Exchange App Hindi
CoinSwitch Kuber
CoinSwitch Kuber इंडिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोट्रैडिंग ऑनलाइन ऐप है। जिसमे ट्रेडिंग करना ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर करने जितना आसान है। इस प्लेटफ़ॉर्म पे निवेश करने के लिए सौ से अधिक क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। जिसमे आप अपनी पसंद से किसी भी करेंसी मे निवेश कर सकते है।
इस प्लेटफ़ॉर्म का इंटरफेस यूजर फ़्रेंडली है। इस ऐप को आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही मोबाइल मे इस्तेमाल कर सकते है। CoinSwitch Kuber पर आप निवेश शुरू करने के लिए आप NEFT, बैंक ट्रांसफर और UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए कोई भी व्यक्ति सौ रुपये मे ट्रेडिंग शुरू कर सकता है। Cryptocurrency में निवेश से पहले न करें जल्दबाजी, जरूर याद रखें ये 10 बातें
CoinSwitch Kuber ऐप पर ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या ईमेल के जरिए अकाउंट बनना होगा। उसके बाद ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको अपने अकाउंट का वेरीफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड , पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस मे से कोई एक दस्तावेज और पैन कार्ड के जरिए केवाई की प्रकिरया को पूरा करना होता है। अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इसमे आपको अकाउंट ओपन कर
Zebpay
Zebpay देश का सबेस पुराना क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है। इसमे निवेशक 100 रुपये से भी ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। Zebpay मे ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से साइन उप करना होगा।
उसके बाद अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड से वेरीफिकेशन करना होगा। इस ऐप मे मे रेफरल कमीशन भी मिलता है। अगर कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से साइन इन करके ट्रेडिंग शुरू करता है तो आपको 1 वर्ष के लिए ट्रेडिंग चार्ज का 50 फीसदी कमीशन मिलता है।
Zebpay की मेंबरशिप फीस 0.0001 BTC प्रति माह है। लेकिन आप एक्टिव तौर पर निवेश करके इस फीस से राहत प्राप्त कर सकते है। फर्जी क्रिप्टोकरेंसी की पहचान कैसे करें।
Zebpay ऐप पर 0.15 फीसदी मेकर फीस और 0.25 फीसदी टेकर फीस चुकनी होती है। उसके बाद सभी विडरोल के लिए 10 रुपये लेता है.
CoinDCX
इंडिया मे क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने के लिए कॉइन डीसीएक्स भी एक लोकपिरय ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। जिसके माध्यम से आप 200 से अधिक क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो कॉइन को खरीद या बेच सकते है। इस ऐप के माध्यम से निवेश करण काफी आसान है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस काफी यूजर फ़्रेंडली है।
CoinDCX ऐप के जरिए क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने से पहले आपको मोबाइल या ईमेल आईडी से साइन अप करना होगा। Cryptocurrency में ट्रेडिंग से पहले KYC कराना जरूरी
CoinDCX ऐप को एंड्रॉइड और आईफोन दोनों से स्मार्टफोन मे इस्तेमाल किया जा सकता है । इस ऐप मे मेकर और टेकर चार्ज 0.1 प्रतिशत है। CoinDCX के जरिए क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट से NEFT, IMPS, RTGS, UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Unocoin
Unocoin भी एक इंडियन क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। जिसके माध्यम से कोई भी यूजर क्रिप्टो करेंसी के बारे मे जानकारी लेकर उसके निवेश कर सकते है । इस ऐप का यूजर इंटेरफेस लोगों को काफी लुभाता है ।
ऐप के माध्यम से निवेश शुरू करने के लिए सबसे पहले ऐप को इंस्टाल करको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए साइन उप करना होगा। उसके बाद जरूरी दसतवेजों से अकाउंट का वेरीफिकेशन करने के लिए केवाईसी की प्रकिरीय को पूरा करना होगा। क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड क्या है।इसका इस्तेमाल कैसे करे।
Unocoin ऐप मे एक शेड्यूल सेल फीचर भी जो है यूजर्स को प्रोफाइल टैब से ऑटो सेल करने देता है। ऐप के माध्यम से क्रिप्टो एसेट खरीदने और उन्हे बेचने का चार्ज 0.7 प्रतिशत है।
इस रेट की आवधि दो महीने की होती है उसके बाद यह चार्ज घटकर 0.5 प्रतिशत रह जाता है। यूजर्स चाहे तो एक हजार रुपये जमा करके इसकी गोल्ड मेंबरशिप भी ले सकते है। जिसमे आपको अलग अलग प्रकार की सुविधाये मिलती है।
ऐप पर क्रिप्टो एसेट खरीदने के लिए यूजर अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT, RTGS, IMPS या UPI का इस्तेमाल कर सकता है।
यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए यहा पर पसकोड और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिन्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों मे ही किया जा सकता है।
WazirX
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपने वहा पर WazirX के विज्ञापन जरूर देखे होंगे। WazirX एक क्रिप्टो एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति INR, US डॉलर, BTC और P2P के जरिए क्रिप्टो करेंसी मे निवेश कर सकते है।
WazirX का खुद का एक WRX क्वाइन भी है । जिसे कोई भी यूजर ऐप के माध्यम से आसानी से खरीद सकता है। क्रिप्टो करेंसी वालेट क्या है। इसका इस्तेमाल कैसे करे।
ये एक यूजर फ़्रेंडली प्लेटफ़ॉर्म है। जिसमे निवेश करने का तरीका काफी आसान है। WazirX पर ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों से क्रिप्टो करेंसी खरीदने और सेल करने के दौरान 0.2 फीसदी चार्ज लिया जाता है।
इस ऐप के माध्यम से निवेश करते समय निवेशक अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए EFT, RTGS, IMPS और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। UPI के जरिए आप फ्री मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है जबकि दूसरे तरीकों से ट्रांसफर करने मे आपको चार्ज चुकाना होता है।
WazirX ने अपने कस्टमर के अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए टू स्टेप वेरीफिकेशन और पसकोड की सुविधा भी दी हुई है । जो स्मार्टफोन की सेटिंग से एनेबल होता है। WazirX ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन यूजर इस्तेमाल कर सकते है। भारत में लॉन्च किया क्रिप्टोकरेंसी का पहला इंडेक्स IC 15, टॉप क्रिप्टो को करेगा ट्रेक
जियोटस (Giottus)
जियोटस एक इंडियन क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है। जिसकी शुरुआतर 2018 मे विक्रम सुब्बुराज ने की थी। इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए क्रिप्टो मे निवेश करना काफी आसान है जियोटस के जरिए आप 100 रुपये मे भी क्रिप्टो करेंसी मे निवेश शुरू कर सकते है।
इसमे निवेश शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जियोटस की मोबाइल ऐप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा। उसके बाद अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन अकाउंट बनाए । अकाउंट की केवाईसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करे । CoinSwitch Kuber ने भारतीय निवेशकों के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़े 5 नए क्रिप्टो एसेट MANA, SAND, GALA, REQ, और COTI
अकाउंट वेरीफिकेशन होने के बाद आप इसमे निवेश शुरू कर सकते है। जियोटस प्लेटफ़ॉर्म पर निवेश करने के लिए सो से अधिक क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। आप अपनी पसंद से किसी भी करेंसी मे निवेश कर सकते है।