Cryptocurrency

NFTs Kya Hai : एनएफटी क्या है। इसमे बड़े बाद सेलेब्रिटी निवेश करने की योजना क्यों बना रहे है।

डिजिटल करेंसी की दुनिया मे क्रिप्टोकरेंसी के बाद निवेशकों मे Non-Fungible Tokens यानि कि NFTs का काफी क्रेज है। जिसमें युवा निवेशक काफी दिलचस्पी ले रहे है।

यही कारण है कि NFTs मे भविष्य को देखते हुए देश के बड़े बड़े अरबपति लोग भी इसमे निवेशक कर रहे है।

NFT एक डिजिटल करेंसी है जिसे निवेशक इंटरनेट के माध्यम से केवल देख सकते है। छू नहीं सकते। लेकिन इसमें ऐसा क्या है। कि फिर भी इसमे लोग भारी भरकम रकम निवेश कर रहे है। इस प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि एनएफटी क्या है।NFTs Kya Hai इसमें निवेश कैसे करे। NFTs me nivesh kaise kare

वर्तमान समय मे एनएफटी को लेकर मार्केट में काफी चर्चा है। जिसके कारण लोगों के मन इसको लेकर काफी सवाल है। बहुत से लोगों को अभी तक इसके बारे में सही जानकारी भी नहीं है।

NFT क्या होता है ? NFTs Kya Hai

एनएफटी का नाम सबसे पहले वर्ष 2014 में सामने आया था । जिसका पूरा नाम नॉन-फंजिबल टोकन है।

एनएफटी को क्रिप्टोग्राफिक टोकन के नाम से भी जाना जाता है। जो एक डिजिटल डिजिटल संपत्ति या डेटा होता ह। जोकि ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है।

एनएफटी मे अलग अलग प्रकार के डिजिटल टोकन होते है। जिसमे रियलिटी वाली चीजे जैसे कि पेंटिंग, गेम, म्यूजिक एलबम, मीम, कार्ड्स इत्यादि को असाइन किया जाता है।

ऐसे ने अगर आप एक क्रिएटिव प्रसन है तो आप अपनी स्किल को एनएफटी के जरिए मोनेटाइज करके सेल कर सकते है। कोई भी निवेशक अपनी डिजिटल करेंसी को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आसानी से खरीद या बेच सकता है।

एनएफटी क्रिप्टो करेंसी से काफी यूनिक होती है। इसमे हर निवेशक का एक अपना यूनिक आईडी होता है। जिसके कारण दो एनएफटी कभी भी मैच नहीं हो सकते। यही नहीं इसमें डुप्लिकेसी भी नहीं हो सकती।

वर्तमान समय में ज्यादातर एनएफटी इथेरियम क्रिप्टोकरेंसी पर क्रिएट किये गए है। जिन्हे किसी दूसरे एसेट की तरह ही खरीदा या सेल किया जा सकता है.। कोई भी व्यक्ति खुद की एनएफटी बनाकर भी मार्केट में लांच करके उसे सेल कर सकता है। इसमें किसी बिचौलियों की जरूरत नहीं होती। Cryptocurrency में निवेश से पहले न करें जल्दबाजी, जरूर याद रखें ये 10 बातें

NFT यूनिक क्यों है?

डिजिटल दुनिया में किसी भी चीज की कॉपी बनाना काफी आसान होता। लेकिन एनएफटी के मामले मे ऐसा नहीं है। NFT यूनीक होते हैं। जिसमे एक युनीक आईडी कोड होता है। जैसे की आपने सुन होगा कि दुनिया मे हर व्यक्ति के अंगूठों के छाप अलग अलग होते है।

इसी तरह दो एनएफटी की यूनिक आईडी भी कभी मेच नहीं कर सकती। जिसके कारण एनएफटी फर्जीवाड़े के चांस बहुत कम होते है। जब भी कोई इसमे निवेश करता है तो उसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी लैस सुरक्षित सर्टिफिकेट मिलता है। क्रिप्टो टोकन क्या होते हैं  , आप भी अपना टोकन बनाकर सेल कर सकते है।

NTFs जरूरी क्यों हैं?

एनएफटी इसलिए जरूरी है। क्योंकि ये किसी भी एसेट के मालिकाना हक को केवल एक ही व्यक्ति तक सीमित रखता है. जिसके कारण इन डिजिटल एसेट को केवल एक ही शख्स होल्ड और एक्सेस कर सकता है। जिस व्यक्ति में कुछ क्रिएटिविटी होती है।

उसके लिए एनएफटी बहुत मददगार साबित हो सकती है। जिसकी मदद से कोई भी आर्टिस्ट अपनी क्रिएटिविटी को एनएफटी के माध्यम से मोनेटाइज करके कमाई कर सकते है।

डिजिटल गेमिंग है NFT का बड़ा मार्केट:

एनएफटी को डिजिटल गेमिंग की दुनिया मे एक अच्छा अवसर माना जा रहा है। गेम खेलने वाला शक्ष उस केरेक्टर या प्रॉपर्टी का इस्तेमाल नहीं कर सकता जिसे उसने नहीं खरीदा है। क्रिप्टोकरेंसी निवेश करते हैं? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी हुई कुछ बाते।

जैसे कि अगर अपने किसी गेम मे कोई वर्चुअल वेपनस , कार खरीदी है। तो अगर दूसरे प्लेयर उसका इस्तेमाल करना चाहते है तो उन्हे आपको पैसे देने होंगे। इसलिए गेमिंग की दुनिया मे एनएफटी का मार्केट बहुत बड़ा है।

NFT कैसे काम करते हैं

एनएफटी का इस्तेमाल डिजिटल एसेट या दूसरे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए भी किया जा सकता है। जोकि एक दूसरे से काफी अलग है। एनएफटी वर्चुअल गेम से लेकर आर्टवर्क तक ही जगह स्वीकार की जाती है । एनएफटी को को स्टैंडर्ड और ट्रेडिशनल एक्सचेंज में ट्रेड नहीं किया जा सकता केवल डिजिटल मार्केटप्लेस में खरीदा या सेल किया जा सकता है। क्रिप्टोकरेंसी मे तेजी से उतार चढ़ाव कैसे होता रहता है।

भारतीय संदर्भ में NFT

कुछ एक्सपर्ट्स की माने तो इंडिया मे एनएफटी का ट्रेंड अभी एकदम नया है। जिसके कारण अभी इसे देश मे रफ्तार पकड़ने मे कुछ समय जरूर लगेगा। क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड क्या है।इसका इस्तेमाल कैसे करे।

इंडिया में एनएफटी को लांच करने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज प्रथम भारतीय कंपनी है। जिसे Dazzle का नाम दिया गया है।

Digitcoin

Share Market, Cryptocurrency, Mutual Fund, Money Management, Finance इत्यादि के बारें में जानकारी प्राप्त करने क लिए हमारी वेबसाइट www.digitcoin.in पर जरूर विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button