महंगाई का दौर काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। जिसके कारण गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों के लिए सेविंग करना काफी मुश्किल हो रहा हैं। व्यक्ति जो भी पूरे दिन मेहनत करके कमाता हैं वो सारा पैसा बिजली बिल , बच्चों की फीस , ट्यूशन फीस , घर के खर्चे , कपड़े , इत्यादि में खर्च हो जाता हैं।
इसलिए महीने के अंत में हमारे हाथ खाली रहते हैं। अगर आप जवानी के दिनों में सेविंग की आदत डेवलप नहीं करोगे तो आपको बुढ़ापे में दिक्कत होने वाली हैं।
ऐसे में अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको सेविंग करना जरूरी हैं। ताकि जब आपकी कमाने की उम्र न हो तब आपको परेशानी न हो। या आप जिंदगी के कुछ पल अच्छे से बिता सको।
अगर आप कम कमाई होते हुए भी सेविंग करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको स्मार्ट सेविंग के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स ( Smart Saving Tips hindi ) के बारें में बताने वाले हैं ताकि आप भी इन टिप्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा लें सको।
लेख का पूरा विवरण
स्मार्ट सेविंग के टॉप तरीके Smart Saving Tips Hindi
कोरोना काल के बाद देश में महंगाई का स्टार लगातार बढ़ता जा हैं लेकिन कमाई का स्तर गिरता जा रहा हैं जिसके कारण लोगों को घर का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा हैं।
महगाई के इस दौर में लोगो को अपने कुछ बड़े कामों को करने के लिए सेविंग करने मे भी परेशानी हो रही हैं। जैसे कि किसी की शादी करना हो , घर बनाना हो , कोई कर्ज देना हो, इत्यादि।
पैसे सेव करके हर कोई इन बड़े कामों को करना तो चाहता हैं लेकिन सेविंग करना हर किसी को नहीं आता हैं। अगर आप विधार्थी हैं तो आपको सेविंग की आदत सभी से डेवलप करनी होगी। ताकि आप सेविंग करके सेव किए हुए पैसों का इस्तेमाल अपने भविष्य के लिए कर सको।
इंसान के खर्च करने की कोई सीमा नहीं हैं , लेकिन आप खर्च जितना काम करेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर हैं।
इसलिए दुनिया के शेयर मार्केट किंग वॉरेन बफेट, बिल गेट्स भी सेविंग पर काफी जोर देते हैं। बहुत से लोग जोश में आकर या जल्दबाजी में फालतू का खर्च कर बैठते हैं। ऐसे लोगों को पास सेविंग नहीं होती हैं जिसके कारण बाद में ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं या वे कर्ज में डूबे रहते हैं।
लिस्ट बनाएं
घर को चलाने के लिए रोजाना कुछ न कुछ खरीददारी करनी पड़ती हैं कुछ बड़ी खरीदारी होती हैं तो कुछ छोटी। इसलिए अगर आप घर का सामान खरीदने जा रहे हैं तो खरीदने से पहले एक बार लिस्ट बना लें। जिन चीजों को खरीदें बिना काम चल सकता हैं उन्हे लिस्ट से हटा दें। जो समान ज्यादा जरूरी हो उन्हे ही लिस्ट में शामिल करें।
अपने फिजूल खर्चों पर लगाएं लगाम
आज का समय दिखावे का ज्यादा हैं कई बार हम केवल दिखावे को लिए उन चीजों को भी खरीद लेते हैं। जिनकी हमें जरूरत नहीं होती हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। विद्यार्थी स्कूल जीवन से ही निवेश की शुरुआत कैसे करें।
इसलिए अपने बजट को ध्यान में रखते हुए फालतू की खरीददारी करने से बचें। आपको अपने पैसे केवल उन्ही चीजों पर खर्च करने चाहिए जो आपके लिए जरूरी हैं। आप सेव किए हुए पैसों को कहीं निवेश करके भी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन को अनसब्सक्राइब करें
अगर आपको ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर वेब सीरीज , फिल्म देखने के शौकीन हैं। तो आपने इन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने का लिए जरूर सब्स्क्रिप्शन लिया होगा। आपको ऐसे सब्स्क्रिप्शन नहीं लेने चाहिए।
जब आपकी कमाई लिमिटेड हैं। इंटरनेट पर ऐसे भी बहुत से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म हैं जो फ्री में फिल्में , वेब सीरीज दिखाते हैं। आप इन फ्री वाले प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कुछ सेविंग कर सकते हैं।
शॉपिंग से पहले ऑनलाइन क्रॉस चेक करें
घर के जरूरी सामान की शॉपिंग करने से पहले एक बार घर बैठे ही सभी चीजों के दाम ऑनलाइन चेक करें। अगर किसी शॉपिंग साइट पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। तो आप आपको सभी समान ऑनलाइन मार्केट से सस्ते दामों में मिल रहे हैं तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। पैसा से पैसा बनाने के टॉप 7 तरीके
कार्ड की बजाए कैश का इस्तेमाल करें।
अगर आप कुछ भी खरीददारी करते समय अपनी जेब से पैसे निकाल कर देते हैं तो आपको पैसे चुकाते समय कुछ न कुछ खर्च करने का एहसास रहता हैं। लेकिन अगर आप उसी पेमेंट को डेबिट कार्ड या ऑनलाइन करते हो तो आपको इतना एहसास नहीं होता।
इसलिए जब भी खरीदारी करने जाओ तो अपने साथ केश लेकर जाओ ताकि आप अपने पैसे को फालतू की चीजों पर खर्च न कर सकें।
टीवी के पैक का खर्च बंद करें।
अगर आपके घर में भी टीवी हैं जिसे चलाने के लिए 500 , 1000 का हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता हैं। आप जॉब में बिजी रहते हैं , बच्चे पढ़ाई में बीजी हैं। अब घर में टीवी देखने के लिए पत्नी या अन्य सदस्य बचें। अब आप यह देखें कि उनके लिए टीवी देखना कितना जरूरी हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। कम उम्र में अधिक पैसे बनाने हैं तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखें ये
जब आप देखेंगे तो आपको मालूम होगा कि ये तो सारा दिन सास बहू के सीरियल में बिजी रहती हैं। या कुछ फालतू के चेनल देखती रहती हैं। जिसके कारण दिमाग में केवल कचरा भरा जा रहा हैं। इसलिए बेहतर होगा इस पैक को बंद कर दें।
टीवी में कुछ चैनल फ्री वाले भी होते हैं। आप चाहो तो उन फ्री चैनल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल तो मोबाइल में भी रिचार्ज के बाद टीवी के चैनल चल जाते हैं। आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते है। जैसे अब मैच के शौकीन लोग ज्यादातर मोबाइल में हॉटस्टार पर देखते हैं।
बाहर खाने से बचें
अगर आपको घर से बाहर खाने की आदत लगा गई हैं तो इसे बंद कर दें। आप ये काम कभी कभी कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर घर से बाहर होटल , रेस्टोरेंट में खाने से आपको दिक्कत हो सकती हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। निवेश करते समय ये गलती भूलकर भी न करें वरना हो सकता हैं, भारी नुकसान
ऐसा करने से आप अपनी जेब पर अलग से बोझ डाल रहे हैं। जिसके कारण आपकी सेविंग बाहर खाने में ही निकल जाएगी। जरूरत से ज्यादा बाहर खाना भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता हैं। इसलिए अपनी सेहत और सेविंग के लिए घर के खाने की आदत डेवलप करें।
कर्ज समय पर चुकाएं,
अगर आपने किसी से कर्ज लिया हुआ है तो पहले जितना जल्दी हो सके। उस कर्ज के चुकाने की कोशिश करें। ये कर्ज किसी भी प्रकार का हो सकता है।
ट्रैवल के दौरान पैसे बचाने के आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर पार काफी पैसे सेव कर सकते हैं।
जैसे कि आपने कोई लोन लिया हो , किसी दोस्त से पैसे उधार लिए हो। , क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया हो। इत्यादि जितना आप कर्ज को चुकाने में लेट करोगे आपके ऊपर उतना ही ब्याज बढ़ता जाएगा। इसलिए अपने खर्चों में कुछ कटौती करके जितना जल्दी हो सके। कर्ज मुक्त हो जाए।
उधार लेते समय सोच विचार जरूर करें
अगर आप किसी काम को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं। आप उधार लेकर काम को पूरा करना चाहते हैं। तो उधार लेने से पहले यह देखें कि वह आपके लिए कितना जरूरी हैं।
जल्दबाजी में आकर एकदम से उधार न लें। पहले कुछ दिनों तक उस पर विचार विमर्श करें। तभी कुछ फैसला लें। कई बार कुछ लोग जल्दबाजी में आकर उधार पैसे तो ले लेते हैं लेकिन बाद में पता चलता हैं। उन्हें उस पैसे की जरूरत थी ही नहीं।