Cryptocurrency

Stablecoin Kya Hai : स्टेबलक्वॉइन्स क्या हैं? ये दूसरी क्रिप्टोकरेंसी से कैसे अलग हैं ?

पिछले एक से दो वर्षों मे क्रिप्टो करेंसी निवेशकों के लिए के लिए एक विकल्प बनकर तेजी से उभरा है। युवा वर्ग इसमे निवेश करने मे ज्यादा रुचि दिखा रहे है। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी मे जितनी तेजी से बढ़ती है। उतनी ही तेजी से इसमें गिरावट भी आ जाती है।

जिसके कारण कई बार निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। जिसके कारण कई बार निवेशक निवेश करने से डरते रहते है। लेकिन स्टेबलक्वॉइन से इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। इस लेख मे हम आपको उसी के बारे मे जानकारी देने वाले है इसलिए इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि स्टेबलक्वॉइन क्या है। stablecoin kya hai hindi

स्टेबलक्वॉइन्स क्या हैं? Stablecoin Kya Hai

क्रिप्टोकरेंसी की तरह स्टेबलक्वॉइन्स भी डिजिटल करेंसी होती है। जो फिएट करेंसी , दूसरी क्रिप्टो एसेट या गोल्ड का समर्थन करती है। दूसरे क्रिप्टो करेंसी की तुलना मे स्टेबल एसेट्स कॉइन मे ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं होते है यानि कि इनकी कीमते स्थिर रहती है।

स्टेबल कॉइन की वेलयु को स्थिर रखने के लिए कंप्युटर एलगोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है। इसका कारण वे क्रिप्टो निवेशकों है जिन्होंने शुरुआत मे क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने बाद मार्केट के तेजी से उतार चढ़ाव का सामना किया है।

अगर क्रिप्टोकरेंसी का पिछले कुछ वर्षों का ग्राफ देखा जाए तो उसकी कीमतों मे तेजी से उतार चढ़ाव हुआ है। जिसके कारण कई बार निवेशक उत्साहित भी हुए है तो कई बार उन्हे भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा है।

अगर आप क्रिप्टो मे रुचि रखते है तो अअपने देखा होगा कि टेसला के फाउंडर एलन मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टो करेंसी की कीमतों मे 15 से 20 फीसदी का तेजी से उतार चढ़ाव हुआ है।

स्टेबलकॉइन ( stablecoin ) और क्रिप्टो करेंसी मे लगभग समानता है। लेकिन स्टेबलकॉइन की मार्केट वैल्यू क्रिप्टोकरेंसी की तुलना की तुलना मे स्थिर रहती है। इसलिए इस करेंसी की तुलना
ट्रेडिशनल करेंसी डॉलर या रुपया से की गई है।

स्टेबलक्वॉइन्स कैसे काम करते हैं?

स्टेबलक्वॉइन्स ( stablecoin ) के एलगिरिथ्म को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इस पर किसी तरह से दूसरी क्रिप्टो करेंसी का असर न हो। ये करेंसी डिसेंट्रलाइज्ड होने के बावजूद ज्यादा स्थिर है। इसका मतलब है कि ये करेंसी दूसरे सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से नहीं जुड़ी है। जिसके कारण ये स्वतंत्र है। क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड क्या है।इसका इस्तेमाल कैसे करे।

इसके अलावा स्टेबल कॉइन्स के स्थिर और लोकप्रिय होने का कारण यह भी है कि ये पैसों को ट्रांसफर करने के मामले में तेजी से कार्य करता है। यही नहीं इसमें निवेशकों के वित्तीय डेटा की भी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। इस कॉइन की मदद से निवेशक अपनी फाइनेंसियल सर्विस फीस भी बचा सकते है।

Digitcoin

Share Market, Cryptocurrency, Mutual Fund, Money Management, Finance इत्यादि के बारें में जानकारी प्राप्त करने क लिए हमारी वेबसाइट www.digitcoin.in पर जरूर विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button