निवेश करते समय ये गलती भूलकर भी न करें वरना हो सकता हैं, भारी नुकसान

कुछ समझदार लोग अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए निवेश मार्केट मे भी निवेश कर रहे हैं।

इसलिए अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना का प्लान बना रहे हैं। तो आपको निवेश करने से पहले कुछ पता होनी चाहिए।

1. कभी भी दूसरों को देखकर शेयर मार्केट में निवेश न करें।

पहले खुद समय लगाकर शेयर मार्केट या निवेश मार्केट में समझे कि ये किस प्रकार काम करता हैं।

पहले खुद समय लगाकर शेयर मार्केट या निवेश मार्केट में समझे कि ये किस प्रकार काम करता हैं।

2. अगर आप निवेश मार्केट  से कमाई करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा रिस्क तो लेना होगा। लेकिन अगर सोचो कि मुझे तो बस अच्छा रिटर्न ही मिलें।

कुछ निवेशक किसी स्कीम में हाई रिटर्न देखकर चुनते हैं लेकिन जैसी ही उसमें गिरावट आती हैं वो उससे बाहर निकल जाते हैं। जोकि सही नहीं हैं। 

3. मार्केट में सही समय की तलाश करना

निवेश की गलतियों के बारें मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए digitcoin.in  पर पूरी जानकारी पढ़ें।