ट्रैवल के दौरान पैसे बचाने के आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर पार काफी पैसे सेव कर सकते हैं। 

ट्रेवलिंग का मतलब ही  खर्चा होता हैं जहां पर आपको छोटे छोटे कामों को करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। इसलिए ट्रेवलिंग बहुत ही कम लोग कर पाते हैं।

ऐसे अगर आप भी वीकेंड आते हैं या किसी फेस्टिवल पर कहीं पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको अपने कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आप कम बजट में भी अच्छा ट्रेवल कर सको।

होटल का चयन उसी जगह पर करें जहां से घूमने वाली सारी लोकेशन नजदीक हो। इससे आप घूमने वाली जगह पर आने जाने का एक्स्ट्रा खर्च और समय की काफी बचत कर सकोगे।

1. होटल का चुनाव समझदारी से करें

ऑफ सीजन में होटल के कमरे ज्यादा खाली रहती हैं। ऐसे में आपको सस्ते दामों पर होटल रूम मिल जाते हैं।

2. छुट्टियां में घूमने ऑफ सीजन में जाएं

आप अपनी यात्रा के लिए रात में निकले ताकि आप रात में अपनी यात्रा पूरी करके सीधे घूमने वाली जगह पर पहुंच सको। इससे आपको रात में ठहरने के लिए होटल की जरूरत नहीं होगी।

3. ओवरनाइट जर्नी करें

रात में ट्रेन या स्लीपर बस से ट्रैवल करने को लिए हमेशा स्लीपर सीट की ही बुकिंग करें। ताकि अगले दिन जब उतरो तो थका हुआ महसूस न करें।

4. आप ट्रेवलिंग वाले स्थान पर पहुचने के बाद थोड़ी थोड़ी जगहों पर आने जाने के लिए टैक्सी या केब लेना बंद कर दें। ट्रेवलिंग करने वालों से कैब , टैक्सी वाले बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं।

इस टोपिक के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए digitcoin.in वेबसाइट पर लेख को एक बार जरूर पूरा पढ़ें।