Tips To Save Money On Vacation Hindi : ट्रैवल के दौरान पैसे बचाने के आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर पार काफी पैसे सेव कर सकते हैं।

देश विदेश की सेर करना हर इंसान का सपना होता हैं लेकिन ये सपना केवल कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कमाई में से थोड़ी थोड़ी बचत करके अपने देश के ही कुछ फ़ेमस टूरिस्ट प्लेस की सेर कर लेते हैं।
ऐसे में अगर आपकी कमाई भी कम हैं लेकिन आप भी देश या विदेश में ट्रेवल करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हे ध्यान में रखकर आप ट्रेवल के दौरान अपने ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकते हैं। इससे आपका बजट खराब भी नहीं होगा और आप ट्रेवल भी कर पाओगे।
इसलिए इस लेख को एक , दो बार ध्यान पूर्वक पढ़ें। ताकि ये टिप्स आपके दिमाग में फिट जाए जब भी आप कही घूमने जाओ। खुद ब खुद आपका दिमाग इन टिप्स को फॉलो करें।
Tips To Save Money On Vacation Hindi
ट्रेवलिंग का मतलब हैं खर्चा होता हैं जहां पर आपको छोटे छोटे कामों को करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। इसलिए ट्रेवलिंग बहुत ही कम लोग कर पाते हैं।
अगर आपको घूमने का शौक हैं लेकिन जब आप बिना बजट बनाए कहीं पर भी घूमने निकल जाते हो। लेकिन जब आप घूमने के बाद घर पर आते हो तो आपको लगता हैं कि आप अपने बजट से ज्यादा खर्च कर आए तो आपको बाद में परेशानी होती हैं।
ऐसे अगर आप भी वीकेंड आते हैं या किसी फेस्टिवल पर कहीं पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको अपने कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आप कम बजट में भी अच्छा ट्रेवल कर सको।
होटल का चुनाव समझदारी से करें
अगर आप 2 से 3 दिन की भी ट्रेवल पर जा रहे हैं तो आपको रात में कहीं पर ठहरने के लिए होटल की जरूरत होती हैं। इसलिए ट्रेवलिंग में होटल का चयन काफी महत्वपूर्ण हैं।
इसलिए होटल का चयन उसी जगह पर करें जहां से घूमने वाली सारी लोकेशन नजदीक हो। इससे आप घूमने वाली जगह पर आने जाने का एक्स्ट्रा खर्च और समय की काफी बचत कर सकोगे।
इसे भी जरूर पढ़ें। विद्यार्थी स्कूल जीवन से ही निवेश की शुरुआत कैसे करें।
होटल बुकिंग में ही कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। होटल ऐसा हो जहां पर कम बजट में अच्छी फैसिलिटी मिलती हो। लग्जरी ( 3 स्टार , 5 स्टार ) होटल की चक्कर में न पड़े इनका किराया काफी महंगा होता हैं। होटल बस ऐसा चुना जो बस आपके बजट में हो और आपकी निजी जरूरतों को पूरा कर सकें।
इसके अलावा होटल आपको होटल के किराये में ही फ्री वाई फ़ाई , और ब्रेकफास्ट भी दें। कुछ होटल वाले अपने कस्टमर को एयरपोर्ट से फ्री पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा भी प्रदान करते हैं। जो इसकी राशि किराए में ही ऐड कर देते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही बुकिंग करें।
छुट्टियां में घूमने ऑफ सीजन में जाएं
अगर आप किसी अच्छी जगह पर कम बजट में घूमने जाना चाहते हैं तो हमेशा ऑफ सीजन में ही समय निकालकर घूमने का प्लान बनाए। यानि कि ऐसे समय में जिस समय बहुत कम लोग घूमने जाते हैं। इसका कारण हैं कि ऑफ सीजन में होटल के कमरे ज्यादा खाली रहती हैं। ऐसे में आपको सस्ते दामों पर होटल रूम मिल जाते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। पैसा से पैसा बनाने के टॉप 7 तरीके
जैसे कि अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप मानसून सीजन में बना सकते हैं। गोवा में मानसून में ऑफ सीजन होता है। आपको ऐसे समय में अच्छे होटल 500 से 1000 रुपये में भी आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा ऑफ सीजन में फ्लाइट टिकट भी सस्ती रहती हैं। और आपको घूमने वाली जगह पर भी भीड़ भाड़ कम ही मिलेगा
पीक सीजन में ट्रेवलिंग करने वालों की संख्या काफी ज्यादा रहती हैं। जिसके कारण छोटी छोटी चीजों के दाम बढ़ें रहते हैं। जैसे कि होटल से लेकर ट्रांसपोर्ट और शॉपिंग इत्यादि।
इसलिए अगर आपके पास बजट कम हैं तो आप हमेशा ऑफ सीजन में घूमने का प्लान बनाइए। इससे आप कम खर्च मे भी अच्छी ट्रिप पुर कर पाओगे।
ओवरनाइट जर्नी करें
अगर आप किसी ऐसी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। जहां पर आपको घूमने का पूरा एक दिन लगता हैं। लेकिन आप दिन पहले घूमने के लिए निकलते हैं। तो आपको रात में ठहरने के लिए होटल या किसी स्थान की जरूरत होती हैं। जिसके लिए आपको आपको पैसे खर्च करने होंगे।
इसलिए आप अपनी यात्रा के लिए रात में निकले ताकि आप रात में अपनी यात्रा पूरी करके सीधे घूमने वाली जगह पर पहुंच सको। इससे आपको रात में ठहरने के लिए होटल की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी जरूर पढ़ें। कम उम्र में अधिक पैसे बनाने हैं तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखें ये
रात में ट्रेन या स्लीपर बस से ट्रैवल करने को लिए हमेशा स्लीपर सीट की ही बुकिंग करें। ताकि अगले दिन जब उतरो तो थका हुआ महसूस न करें।
वरना आप रात में ही थक जाओगे। अगले दिन फिर सही से घूम नहीं पाओगे। अगर आप आने जाने की बुकिंग रात के समय करेंगे तो आप ज्यादा बचत कर पाओगे।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें
अगर आपके पास ट्रेवल करने के लिए बजट जायद नहीं हैं तो आप ट्रेवलिंग वाले स्थान पर पहुचने के बाद थोड़ी थोड़ी जगहों पर आने जाने के लिए टैक्सी या केब लेना बंद कर दें। ट्रेवलिंग करने वालों से कैब , टैक्सी वाले बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। निवेश करते समय ये गलती भूलकर भी न करें वरना हो सकता हैं, भारी नुकसान
पहले गूगल मैप से दूरी चेक कर लें फिर उसी हिसाब से पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि बस, ऑटो, ट्रेन, मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल करें। इस प्रकार आप अपने खर्च में काफी कटौती कर पाओगे।
सस्ते हवाई टिकट का इंतजार करें
देश की प्रत्येक एयरलाइन कंपनीयां अपनी टिकटों की सेल बढ़ाने के लिए वर्ष में एक या दो बार टिकटों पर अच्छे ऑफर्स देती हैं। इसलिए आपने घूमने का प्लान पहले ही बना रखा हैं
तो आप इन ऑफर्स का इंतजार करें जैसे ही एयरलाइन कंपनियां टिकटों पर ज्यादा ऑफर्स की घोषणा करें। तुरंत टिकट बुक कर लें। क्योंकि सस्ती टिकटों के ऑफर्स की संख्या लिमिटेड ही होती हैं।
बेवजह की शॉपिंग न करें
अगर आप ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं वो भी बहुत कम बजट में तो शॉपिंग का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दें। हो सकता हैं तो आपको ट्रैवलिंग के दौरान कुछ चीजें अपनी और आकर्षित करें।
आप उन्हें खरीदना भी चाहो लेकिन इससे बचें आपको ध्यान रखना होगा कि आप वहां पर घूमने के लिए गये हैं न कि शॉपिंग करने के लिए ।
इसे भी जरूर पढ़ें। Cryptocurrency में निवेश से पहले न करें जल्दबाजी, जरूर याद रखें ये 10 बातें
वो भी कम बजट में इसलिए छोटी छोटी बचत करके ही आप कम बजट में घूम पाओगे। इसलिए अपना पैसा शॉपिंग पर खर्च करने से बचें। आप जिस काम के लिए गए हैं उसी पर ध्यान दें। अच्छी यादें बनाए वहां पर घूमने का आनंद लें। अच्छे अच्छे फ़ोटो क्लिक करें।
घर का खाना साथ ले जाएं
ट्रेवलिंग के दौरान खाने पर भी बहुत ज्यादा खर्च होता हैं। लेकिन आप खाना खाए बिना रह नहीं सकते। इसलिए अगर आप एक या दो दिन कि ट्रिप पर जाने के प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ घर से ही खाना बनाकर रखें लें।
ऐसी चीजें तैयार कर लें जो जल्दी खराब नहीं होती हैं। इन चीजों को आप एयरटाइट डिब्बों में पैक करके रखें। इसके आलाव आप कुछ बिस्किट , नमकीन के पैकेट भी रख ले, बच्चे भी साथ हैं तो बच्चों से जुड़े हुए प्रोडक्ट भी रखें। इस प्रकार आप खाने में खर्च होने वाला फिजूल खर्च भी सेव कर पाओगे।
आसपास की जगहों की यात्रा करें
शुरुआत में हमेशा वीकेंड पर अपने आसपास के अच्छे अच्छे स्थानों पर घूमने का ही प्लान बनाए। इससे आप कम समय और कम खर्च में घूमने का आनंद ले पाओगे।
इसे भी जरूर पढ़ें। बिटकोइन क्या है इसमे निवेश कैसे करे
पहले अपने आस पास के छोटे छोटे ट्रैवलिंग वाले स्थानों की लिस्ट बनाए उसके बाद अपने समय के हिसाब से घूमने का प्लान तैयार करें।
आपने लेख में क्या सीखा
इस लेख में हमने आपको ट्रैवलिंग के दौरान होने वाले फालतू के खर्चों से बचने के बारे में कुछ टिप्स दिए हैं। अगर आपको लगता हैं कि ये टिप्स आपके काम हैं या आपको पसंद आए तो आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस महत्वपूर्ण जानकारी को आप अपने उन दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें जिन्हे घूमने का काफी शौक हैं। धन्यवाद